सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सुखचंद साहू का निधन, श्रद्धांजलि
शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। नगरी सिहावा ग्राम घटुला निवासी सुखचंद साहू ( सेवा निवृत्त प्रधान पाठक)का 74 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन दिनांक 05 अक्टूबर 2022 आज बुधवार को हो गया।
वहा स्वर्गीय भाग्यवन्त साहू, भूषण साहू शिक्षक , श्रीमती हेमलता साहू, शिक्षिका के पिता थे। सेवा निवृत्त प्रधान पाठक सुखचंद साहू के निधन पर साहू समाज, पेंशनर संघ, शिक्षक संघ, सर्वोदय मित्र मंडल एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया है।