छत्तीसगढ़ में टीकाकरण की शुरुआत सफाईकर्मी तुलसा तांडी को पहला टिका
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंबेडकर अस्पताल की सफाई कर्मी तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनसे बातचीत भी की। उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर तुलसा तांडी ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्हें इस पहले टीकाकरण के लिए चुना गया, उनके परिवार के लोगों ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर की । तुलसा तांडी कोरोना काल के दौरान बतौर सफाई कर्मी अस्पताल में अपनी ड्यूटी दी और यही वजह रही कि देश भर में शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में सफाई कर्मियों और अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इसी के साथ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। राज्य के 3 लाख 23000 स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया जाएगा।