Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ एवं सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में मितानिन बहनों का महत्वपूर्ण योगदान- श्रीमती नंदनी नेताम

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में मितानिन दिवस के अवसर पर शाल श्रीफल से सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में आज 23 नवम्बर शनिवार को मितानिन दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतो में सम्मान समारोह आयोजित कर मितानिन बहनों का सम्मान किया गया। तहसील मुख्यालय मैनपुर में मितानिन सम्मान समारोह का शुभारंभ भारत माता की पुजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम, अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, विशेष अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री तुलसी राठौर , भाजपा नेत्री श्रीमती कुमारी पटेल,यमराज ओटी ,थानु पटेल , इतेश सोनी की उपस्थिति में मितानिन बहनों को साड़ी, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं, उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में मितानिन बहनों के योगदान को नही भुला जा सकता। प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीतनी भी उपलब्धी रही है उसके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन बहनों की है। ब्लॉक समन्वयंक पार्वती नागेश ने कहा कि आज सभी मितानिन बहनें पुरी जिम्मेदारी के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं को अंतिम ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर पेयजल, समस्या और भी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए मितानिन बहने सबसे आगे नजर आती है।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने मितानिन बहनों को श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के हाथो में एक बड़ी जिम्मेदारी है। गर्भवती महिलाओं को एक नया जीवन देने के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य और बच्चो में कुपोषण दुर करने के अलावा बीमारियों से बचाव में मितानिन की एक बड़ी भागीदारी है। आप लोगों के कार्यों से ही आपकी पहचान है। आज आप लोगों को सम्मान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। भाजपा जिला युवा मोर्चा मंत्री तुलसी राठौर ने भी सभी मितानिन बहनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला मितानिन कार्यक्रम संयोजक श्रीमती जागृति,स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश दुलेश्वरी पटेल ,गंगा नेताम ,जमुना पटेल ,सुहाग पांडे ,कुमारी पटेल ,डाली बाम्बोडे ,प्रमिला पटेल ,सविता यादव पार्वती कश्यप, हिमेश्वरी कश्यप, केसर पटेल, रोहित नायक ,राजीव दीक्षित एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य पंचायत ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश ने किया एवं आभार प्रदर्शन दुलेश्वरी पटेल ने किया।