मैनपुर विकासखण्ड के 74 ग्राम पंचायतों में 23 नवम्बर को मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया जायेगा सम्मान
- जनपद पंचायत के सीईओ ने पत्र जारी कर सभी पंचायतों में सम्मान दिवस आयोजित करने का दिया निर्देश
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – राज्य सरकार द्वारा संचालित मितानिन कार्यक्रम के तहत पुरे प्रदेश में मितानिन कार्यक्रम का संचालन हो रहा है।23 नवम्बर 2020 को पुरे प्रदेश में मितानिन दिवस मनाया जाता है और इस कोरोना संक्रमण काल में भी कोरोना से बचाव के लिए मितानिनों के द्वारा हर दिन अपने पारा मोहल्ला में लगातार सेवा दे रहे हैं।
शासन के योजनाओं को लोगो तक पहुचा रहे हैं उनके सेवाभाव एंव उत्कृष्ठ कार्य के लिए पंचायत के माध्यमों से 23 नवम्बर को सभी मितानिनों का सम्मान करने के लिए जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों को पत्र भेजा गया है।
और पत्र में कहा गया है कि सभी पंचायतो में 23 नवम्बर मितानिन दिवस के दिन पंचायत क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर मितानिनों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन करने कोविड – 19 के रोकथाम को देखते हुए शोसल डिस्टेसिंग का पालन किया जाय तथा मास्क का उपयेाग किया जाए ।