बेलगाम हुआ कोरोना, मैनपुर विकासखण्ड में आज एक ही दिन में 63 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये, दो की मौत
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
- ग्रामीणक्षेत्रो में लगातार पैर पसार रहा है कोरोना, रोज मिल रहे हैं, बड़ी संख्या में पाॅजिटिव मरीज
मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में आज गुरूवार को कोरोना बम विस्फोट हुआ है। पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में आज एक ही दिन में 63 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये है। वही दो कोरोना मरीजों की मौत होने की जानकारी मिली है। मैनपुर क्षेत्र में लगातार कोरोना अपना पैर पसार रहा है, बावजूद इसके अभी भी कई लोग शासन के गाईडलाईन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने बताया कि आज मैनपुर विकासखण्ड में 63 कोरोना पाॅजिटिव नये मरीज पाये जाने की पुष्टि की है, तो वही कोरोना से ईलाज के दौरान एक मैनपुर नगर पटेल पारा के एक शिक्षक तथा ग्राम हरदीभाठा निवासी एक ग्रामीण की कोरोना के ईलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग कार्य युध्द स्तर पर जारी
मैनपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में सैम्पलिंग कार्य युध्द स्तर पर जारी है। आज गुरूवार को मैनपुर बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव के मार्गदर्शन मे तहसील मुख्यालय मैनपुर दुर्गा मंच में सेक्टर सुपरवाईज ईशुलाल पटेल के नेतृत्व में 26 व्यक्तियों का सैम्पलिंग लिया गया, जिसमें मैनपुर नगर से 10 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये वही ग्राम बरदुला में भी 46 व्यक्तियों का एंटीजन आरटी.पी.सी.आर जांच की गई जिसमें 15 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये।
इस दौरान सेक्टर सुपरवाईजर ईशुलाल पटेल, गौरी चौहान, श्यामा नागेश, मोहन प्रसाद साहू, देवती साहू, टिकेन्द्री ध्रुव, वेदमती ध्रुव, प्रतिभा ध्रुव, रामचन्द्र पटेल, प्रेमलाल साहू, उपस्थित होकर सैम्पलिंग कार्य को सम्पादित किया।