धवलपुर में आदिवासी समाज ने शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर रैली निकाल दिखाई ताकत
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दुर ग्राम धवलपुर में रविवार को सर्व आदिवासी विकास परिसद द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विशाल शोभायात्रा निकाली गई और दुर्गा मंच में सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रभर से हज़ारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि बिन्द्रानवागढ विधायक जनक धुव्र, अध्यक्षता सर्व आदिवासी विकास परिसद अध्यक्ष कन्हैयालाल ठाकुर, विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, संजय नेताम एंव क्षेत्र के जनपद सदस्य पंचायत प्रतिनिधि समाज प्रमुखगण बडी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक जनक धुव्र ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने गरीबों की भलाई और देश की आजादी के लिए अपने प्राणो की आहुति दी थी। श्री धुव्र ने कहा कि आज हम सब को उनके बताये रास्तों पर चलते हुए समाज और क्षेत्र तथा प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करना होगा।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा शहीद वीर नारायण सिंह ने देश के लिए अपना सब कुद न्यौछावर कर दिया, आज आदिवासी समाज को शहीद दिवस के अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है कि अपने समाज के विकास और उत्थान के लिये समाज लोग तन मन धन से जुट जाये। अन्य अतिथियों ने भी सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए चर्चा किया, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत सभापति ममता चन्द्राकर, राधा नागेश, तुलसी धु्रव, दिनेश ठाकुर, दिनेश नेताम, हेमकुमारी नेताम, बिसाहिन बाई मरकाम, उदराज सोरी, रमशिला बाई नेताम, राजी बाई सोरी, अुर्जन लाल, सेब्या ठाकुर, कृष्णा नाग, टी.के देव, सदाराम धु्रव, गुजरात सिंह कमलेश, रामसिंह नेताम, केदार दाऊ, बीएल. चुरेन्द्र, दुर्योधन सिंह मरकाम, भुखन सिंह नेताम, नाराद धु्रव, बुधराम नेताम, धनसाय नागेश, बलिराम नागेश, जगतुराम धुुवा, उदेराम नेताम, पवन सिंह नेताम, जीवनलाल नेताम, बिसेसर दीवान, केशव नेताम, विष्णु नेताम , नरेन्द्र धु्रव, रामलाल सोरी, जयसिंह नेताम, बुधराम नेताम, धनसिंह नेताम, अगनुराम सोरी, ठेलुराम, हेमचंद मरकाम, मुलसिंह धु्रर्वा, पंचराम दीवान, रब्बेसिंह मरकाम, पोटोसिंह, गोपाल नागेश, विश्राम नागेश, प्रेमसाय जगत, पवन दीवान, सुखराम नागेश एंव बडी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
