Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनप्रतिनिधियों के सामने छात्राओं ने रो-रोकर बताया शिक्षक द्वारा बैड टच किया जाता है और शिकायत करने पर परीक्षा में कम अंक देने की धमकी दी जाती है

1 min read
  • मैनपुर हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओ ने गरियाबंद कलेक्टर के पास पहुंच कर स्कूल के शिक्षक और शिक्षिको पर कई गंभीर आरोप लगाए
  • शिकायत के दूसरे दिन स्कूली बच्चे दो गुटों में बटे और जमकर झुमाझटकी और भारी हंगामा,पुलिस बल बुलानी पड़ी
  • क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और कई पालकों ने स्कूल पहुंचकर बच्चों से जाना मामले की सच्चाई तो बच्चो ने रो रो कर बताई शिक्षक शिक्षिकाए करते है दुर्व्यवहार
  • कल बुधवार को पालक एवं जनभागीदारी समिति की बैठक स्कूल में बुलाई गई
  • जिला शिक्षा अधिकारी ने किया जांच टीम का गठन कल पहुंचेंगे स्कूल
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद – गरियाबंद जिले के तहसील मुूख्यालय मैनपुर स्थित हायर सेकण्डरी स्कूल इन दिनों आखाड़ा में तब्दील हो गया है यहां अध्ययन करने वाले लगभग 50 से ज्यादा छात्र-छात्राए सोमवार को गरियाबंद जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हे लिखित ज्ञापन सौपा साथ ही मैनपुर हायर सेकण्डरी विद्यालय में पदस्थ कई शिक्षक शिक्षिकाओं पर कई गंभीर आरोप लगाए और बकायदा शिक्षको के नामवार आरोप के ब्यौरा लिखित में गरियाबंद कलेक्टर को दिया है जिसमें कौन-कौन शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किया जाता है इसका उल्लेख किया गया है शिकायत के आज दूसरे दिन मंगलवार को जब सुबह 11 बजे के आसपास स्कूल प्रारंभ हुई तो यहां स्कूल में पढ़ने वाले छात्र दो गुट में बंटे नजर आए और छात्रो के बीच भारी हंगामा घमासान देखने को मिला जिसका विडियों कई स्कूली छात्र छात्राओं ने सोशल मिडिया में वायरल कर दिया देखते ही देखते बड़ी संख्या में छात्रो के पालक और स्थानीय वरिष्ठ जनप्रतिनिधी एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य जिम्मेदार नागरिक स्कूल पहुंचे बच्चों को बहुत समझाया लेकिन इस दौरान पुलिस भी बुलाई पड़ गई छात्रो के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वे दो गुटो में बंटे नजर आए जिसके लिए स्थानीय पालको ने आरोप लगया कि यहां शिक्षक शिक्षको की लड़ाई में हमारे पढ़ाई करने वाले बच्चे दो गुटो में बंटे नजर आ रहे है यदि इस मामले में तत्काल कार्यवाही नही किया गया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा आज इस विद्यालय में पढ़ाई करने वाले बच्चो के पालको में भारी आक्रोश देखने को मिला पालकों ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मांग किया है कि इस विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यहां के स्कूल के शिक्षको को अन्य स्कूल स्थानांतरित किया जाय नही तो आने वाले समय में इसका गंभीर परिणाम देखा जा सकता है क्योकि आज जनप्रतिनिधियों और पालको के बीच भी बच्चे अलग-अलग शिक्षक एवं शिक्षिकाओ के साथ गुटो में बंटे नजर आए और हंगामा करते रहे।

  • पालको के सामने छात्राओ ने शिक्षक पर लगया बैडटच का आरोप
    पालको एवं जनप्रतिनिधियों ने जब बच्चो को स्कूल में शांत कराया और उन्हे एक साथ बिठाया इस दौरान छात्राओं ने रो-रोकर संस्था के एक शिक्षक पर बैडटच का आरोप लगया साथ ही गलत तरीके से स्कूली छात्राओ से व्यवहार करने की बात करने की बात कही इसका बकायदा विडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है जिसे देखकर पालको में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और शिक्षक पर अब तक कार्यवाही नही हुआ है जिसके कारण एक दो दिन में कोई बड़े आन्दोलन करने की बात कही जा रही है ।

जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बच्चो को समझाया
आज स्कूल में बच्चो के बीच हंगामा होने की खबर लगते ही तत्काल जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम वरिष्ट नागरिक नंद किशोर चौबे,कांग्रेस महामंत्री गैंदु यादव,तनवीर राजपूत,डोमार साहू,बृज सोनवानी,सोनु यादव,दीलीप साहू,पूर्व सरपंच सरीता सेन,रामदास वैष्णव एवं स्थानीय पत्रकार वरिष्ट नागरिकगण तथा बीईओ महेश पटेल,बी आर सी सी, शिवकुमार नागे एवं नगर के लोग पहुंचकर स्कूली बच्चों को समझाया साथ ही सभी बच्चो को स्कूल कक्षाओं में भेजा और इस मामले का जल्द ही निराकरण करने की बात पालको व वरिष्ठ नागरिको ने कही है साथ ही कल बुधवार को जनभागीदारी समिति की बैठक बुलाई गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा जांच कमेटी बनाई गई है
जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ए के सारस्वत ने बताया छात्रो की शिकायत पर जांच टीम गठित की गई है और कल जांच टीम विद्यालय पहुंचेगी।

क्या कहते है जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष
1. जनभागीदारी समिति मैनपुर हायर सेकण्डरी स्कूल के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा बच्चो की हंगामा लगते ही स्कूल जाकर बच्चो को समझाया गया है उन्होने कहा शिक्षक शिक्षिकाओ की आपसी लड़ाई में हमारे बच्चे आपस में लड़ रहे है जब इस मामले की शिकायत किया गया है तो इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उन पर कार्यवाही होनी चाहिए पालक अपने बच्चो को स्कूल पढ़ाने के लिए भेजते है यहां लड़ाई का अखाड़ा बना दिए है। श्री शर्मा ने आगे कहा इस पूरे मामले की शिकायत रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया जायेगा।

2. जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा- हमारे क्षेत्र के बच्चे काफी सीधे साधे है और पालक उन्हे शिक्षा ग्रहण करने भेजते है आज देखने को मिला कि शिक्षको की आपसी लडाई में हमारे बच्चे पीस रहे है जो गलत है ऐसा नही होना चाहिए।

एक नज़र इधर भी देखे...