Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनचौपाल में गरियाबद कलेक्टर आकाश छिकारा ने मोतीराम कमार को अपने हाथों से वन अधिकार पट्टा प्रदान कर दी शुभकामनाएं

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । लोगों की समस्याओं और मांगों के निराकरण के लिए प्रति सप्ताह मंगलवार को कलेक्ट्रेट में लगने वाले जन चौपाल में आज तौरेंगा निवासी मोतीराम की मांग पूरी हो गई। मोतीराम द्वारा वर्षों से काबिज लगभग 4 एकड़ जमीन का वन अधिकार पत्र आज जन चौपाल में प्रदान किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने मोतीराम को अपने हाथों से वन अधिकार पत्र सौंपा। उन्होंने मोतीराम को बधाई देते हुए कृषि कार्यों के लिए जमीन के बेहतर उपयोग के लिए शुभकामनाएं दी ।

इस पर मोतीराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्वजों के समय से उक्त वन भूमि में उनका परिवार कृषि कार्य करके गुजर बसर कर रहा है। वन अधिकार पट्टा नही होने से जमीन छीन जाने का हमेशा डर रहता था। साथ ही पूरे आत्मविश्वास के साथ खेती किसान नही कर पाते थे। अब उक्त जमीन का वन अधिकार पत्र बन जाने से जमीन का मालिकाना हक मिला गया है। साथ ही पूरे आत्मविश्वास के साथ खेती किसानी करने में आसानी होगी। इसके अलावा अन्य शासकीय योजनाओं का भी लाभ आसानी से मिल पाएगा। मोतीराम ने वन अधिकार पत्र बनने पर राज्य शासन और जिला प्रशासन का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है की मोतीराम ने कुछ समय पहले वन भूमि का वन पट्टा दिलाने आवेदन किया था। आज उन्होंने कलेक्टर श्री छिकारा को आवेदन के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से आवेदन की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही कागजी कार्यवाही को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश उपरांत बची हुई प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण किया गया। इसके पश्चात आज कलेक्टर श्री छिकारा ने जन चौपाल में ही वन अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर कर हितग्राही को वन अधिकार पत्र जारी कर दिया। मौके पर मौजूद मोतीराम को जन चौपाल में ही वन अधिकार पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त नवीन भगत उपस्थित थे।