Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में गणेशोत्सव एवं ईद का पर्व परम्परानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए-SDM हितेश पिस्दा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर थाना में एसडीएम हितेश पिस्दा की उपस्थिति में शाति समिति की बैठक में पहुंचे बडी संख्या में क्षेत्र के लोग
  • त्यौहार के दौरान नगर व क्षेत्र में पुलिस के जवान लगातार गस्त करेंगे चौक चौराहा में पुलिस के बल तैनात किए जाएंगे

मैनपुर। मैनपुर क्षेत्र में गणेशोत्सव एंव ईद मिलादुन्नबी का पर्व परम्परानुसार हर्षोउल्लास के साथ मनाने के लिए आज रविवार को तहसील मुख्यालय थाना परिसर मैनपुर में एसडीएम हितेश पिस्दा, थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा एंव तहसीलदार सीताराम कंवर की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गयाा। बैठक में गणेशोत्सव का पर्व एंव ईद मिलादुन्नबी का पर्व परम्परानुसार धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।

मैनपुर SDM श्री हितेश पिस्दा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गणेशोत्सव और ईद मिलादुन्नबी पर्व को भाईचारा के साथ मनाया जाये, सार्वजनिक पंडालो में विद्युत की व्यवस्था में ठीक ठाक किया जाए,लापरवाही नहीं बरता जाये। सांस्कृति कार्यक्रम एंव ध्वनी विस्तारक यंत्र के उपयोग से पहले अनुमति लिया जाये, पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाये, गणेशोत्सव समितियों को सी.सी टी.वी कैमरा लगाने की अपील किया गया है, साथ ही गणेश विसर्जन के दौरान नदी नालों में समिति के द्वारा भी वालिंटियर पहले से तैनात किया जाये और सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव समितियों से जानकारी भी मांगी गई है। एसडीएम ने कहा कि नगर के परम्परानुसार त्यौहार को भाईचारा के साथ मनाया जाये।

मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा ने कहा कि गणेशोत्सव एंव ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर मैनपुर के सभी चौक चौराहो में पुलिस के बल तैनात किये जायेंगे। साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह पर तत्काल सूचित किया जाये। जूलूस रैली के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील किया है।

बैठक में विश्व हिंदु परिषद जिला उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी एंव मुस्लिम समाज मैनपुर के अध्यक्ष हनीफ मेमन ने बताया कि मैनपुर में सभी त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मनाते हैं और आगे भी आपसी भाईचारा के साथ मनाए जाने की बात कही गई।

शांति समिति की बैठक में पर प्रमुख रूप से मोहित द्विवेदी, हनीफ मेमन, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामस्वरूप साहू, आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिलाअध्यक्ष खेदू नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, हुलार ठाकुर, पत्रकार शेख हसन खान, मोहन कुशवाहा, इतेश सोनी,गफ्फु मेमन, संजय राजपुत, रशीद खान, जिलेन्द्र नेगी, हुलार ठाकुर, रामसिंह साहू, सुल्तान मेमन, मोहम्मद असलम, राजेन्द्र कुमार साहू सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।