Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में छठ पर्व पर दिखा उत्साह, पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि की किया कामना

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर, अमलीपदर, उरमाल, गोहरापदर, ध्रुवागुड़ी क्षेत्र में छठ पर्व पर उत्साह देखने को मिला उगते सूर्य देव को अध्र्य देने तालाबो में आस्था का सैलाब उमड़ा छठी मैया से मांगी परिवार के लिए सुख शांति और समृद्धि।

सूर्योपासना के छठ पर्व पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला व्रती महिलाएं व पुरूषो ने वेदी में पूजा अर्चना कर छठी मैया से परिवार में सुख शांति और समृद्धि की कामना की लोक आस्था के महापर्व छठ के चैथे दिन आज उगते सूर्य देव को द्वितीय अध्र्य दिया इसी के साथ चार दिनों तक चले छठ महापर्व पर भारी उत्साह देखने को मिला।