Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में ग्रामीण के घर के छप्पर में अचानक अजगर सर्प को देखकर चीख पड़े परिजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर । आज शनिवार को सुबह अचानक एक ग्रामीण के घर से चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई जब ग्रामीणों ने घर के भीतर जाकर देखा तो सब सहम गये। अजगर सर्प घर के छप्पर पर कुंडली मारकर बैठा था इसकी जानकारी लगते ही नोवा नेचर वेल फेयर सोसायटी के सदस्य ओमप्रकाश नागेश को बुलाया गया। और उन्होंने रेस्क्यू कर अजगर सर्प को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा।

ओमप्रकाश नागेश ने बताया ग्राम मैनपुरकला निवासी शलेस के घर में अजगर सर्प छप्पर में चढ़ गया था जब सुबह आज 5 बजे घर के लोग सोकर उठे तो अचानक घर के भीतर छप्पर में अजगर सर्प को देखा जिसकी जानकारी लगते ही उन्होंने तत्काल पहुंचकर अजगर सर्प को पकड़कर जंगल में छोड़ा। ओमप्रकाश नागेश ने बताया यह अजगर 6 फीट लंबा था।

एक नज़र इधर भी देखे...