Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने ऑटो में गाँव-गाँव घूमकर किया विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अपने आप में एक अनोखा प्रदर्शन था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में पूरे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन किया और ऑटो रिक्शा में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर दिए गए पुराने भाषणों के ऑडियो क्लिप को ऑटो रिक्शा में चलाकर गांव-गांव भ्रमण किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सरकार कोरोना से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है उन्होंने सरकार से कीमतों में हुई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। देश में बढ़ती मंहगाई को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि देश में महंगाई बेलगाम हो गई है और इस महामारी के बीच भी पूरे देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा भी पार कर गई है। इसके साथ ही सभी घरेलू सामानों और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी काफी वृद्धि हो गई है। सरसों के तेल के दाम भी आसमान छू रहे हैं जिससे आम जनजीवन त्रस्त हो गई है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संजय नेताम की अगुवाई में मैनपुर से शुरुआत कर ग्राम पंचायत जिड़ार, तुहामेटा, चलकीपारा, जाड़ापदर, नदीपारा,नाऊमुड़ा, देहारगुड़ा, गौरघाट, धवलपुर, मोहन्दा,जंगलधवलपुर सहित अनेक गांवों में भ्रमण कर आम जनता को महंगाई और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताया। इस अवसर पर साथ में वरिष्ठ कांग्रेसी हबीब मेमन,नजीब बेग,रामकृष्ण ध्रुव,एनएसयूआई अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े,युवा नेता गूँजेश कपिल,हेमलाल बारले, एनएसयूआई संयोजक राहुल निर्मलकर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *