राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में करोड़ों की मक्का की होती है फसल, औने पौने दाम पर व्यापारी खरीद रहे है मक्का को
1 min read- बिचैलियों से परेशान आठ पंचायत के सरपंच, पंच ग्राम मुखिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मैनपुर पहुंच एसडीएम से किया शिकायत
- एसडीएम अंकिता सोम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही करने की बात कही
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के राजापडाव गौरगांव ईलाके के आठ ग्राम पंचायत अडगडी, शोभा, गोना, भुतबेडा, गरहाडीह, कोकडी, कुचेंगा, गौरगांव अंतर्गत लगभग 60 -70 ग्रामो के पाराटोला के हजारों किसानों के द्वारा पिछले कई वर्षो से मक्का की खेती किसानी किया जाता है और इस वर्ष भी मक्का की खेती किसानी किया गया है। मक्का फसल पककर तैयार हो गया है, तोडाई मिजाई का कार्य जारी है। सामने दीपावली त्यौहार है, किसानों व ग्रामीणाें को पैसे की जरूरत है। ऐसे समय में इसका फायदा ओडिसा सहित धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के कई व्यापारियों द्वारा जमकर उठाया जा रहा है और बहुत कम कीमत महज 600-700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का खरीदी कर रहे है, जबकि पिछले वर्ष किसानों ने 1800-2200 रूपये क्विंटल में मक्का बेचा था, इस मामले को लेकर पिछले दिनों आठ पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणाें की बैठक भी आयोजित किया गया था और इस क्षेत्र के किसानो ने जमकर इस मामले में आक्रोश व्यक्त किया था।
बाहरी व्यापारियों के द्वारा इस क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी किसानों को दबाव पूर्वक मक्का खरीदी कर ठगने का आरोप लगाते हुए मामलें की शिकायत शासन प्रशासन से किया था।
आज मंगलवार को जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में आठ ग्राम पंचायत क्षेत्र के सरपंच पंचायत प्रतिनिधि , जनपद सदस्य और वरिष्ठ मुखिया जन मैनपुर अनुविभाग पहुचकर मैनपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम से मुलाकात किया। और इस मामले की शिकायत करते हुए बताया कि ओडिसा तथा नगरी सिहावा धमतरी जिले के कुछ व्यापारियों द्वारा किसानों के घरो में पहुंचकर उन्हे दबाव पूर्वक मक्का बेचने मजबूर कर है और किसानों का शोषण करते हुए मात्र 600-700 रूपये प्रति क्विंटल में मक्का को खरीदी कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर व्यापारियों द्वारा तरह तरह के दबाव बनाया जा रहा है, जिसके चलते इस आदिवासी क्षेत्र के किसान बहुत परेशान है। क्षेत्र से पहुचे लोगो ने एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम से मांग किया कि ऐसे व्यापारियों के चंगुल से क्षेत्र के किसानों को बचाया जाए और उचित कीमत पर मक्का की फसल की खरीदी करवाई जाए। जिस पर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने मामले से उच्च अधिकारियों से अवगत कराते हुए जल्द ही समस्या समाधान करने की बात कही है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, गोना सरपंच सुनिल मरकाम, अडगडी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, भुतबेडा सरपंच अजय कुमार, कोकडी सरपंच सखाराम मरकाम, तिलक राम, संजय देवंशी, मंगूल राम, मोतीराम, रमेश कुमार, पुरन मेश्राम, जोहन, बैसाख राम मंडावी, गंगाराम मरकाम, शंकर लाल नेताम सहित बडी संख्या में राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के किसान उपस्थित थे ।
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मैनपुर में पत्रकारो को बताया कि राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में किसानो के द्वारा लगभग 10 करोड रूपये के ज्यादा के मक्का फसल का उत्पादन किया जाता है, और नगरी, सिहावा, धमतरी जिला के साथ ओडिसा के व्यापारी किसानों को दबाव डालकर महज 600-700 रूपये प्रति क्विंटल में मक्का खरीद रहे है, जिसकी शिकायत आज मैनपुर में एसडीएम से किया गया है, आगामी शुक्रवार को इस मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व किसानों की बैठक होगी ।