राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में विशेष पिछडी जनजाति के लोगों को कोरोना के बचाव के लिए लगााय गया टीका
- मैनपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल्हाडीघाट और देहारगुडा हेल्थ एवं वेंलनेंस सेंटर में सेंटर में टीकाकरण कार्य किया गया
मैनपुर – कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों टीकाकरण का कार्य क्षेत्र में तेज गति से किया जा रहा है, मैनपुर तहसील मुख्यालय से 18 किलोमीटर दुर घने जंगलों के अंदर बसे, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोद एंव विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी ग्राम कुल्हाडीघाट में आज शनिवार को विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव के मार्गदर्शन एंव सेक्टर सुपरईवाजर ईशुलाल पटेल के नेतृत्व में वैक्सीनेंस किया गया, जिसमें कुल्हाडीघाट में 88 विशेष पिछडी कमार जनजाति के लोगों को टीकाकरण किया गया।
वही ग्राम देहारगुडा में भी 60 ग्रामीणाें का टीकाकरण किया गया। सेक्टर सुपरवाईजर ईशुपाल पटेल ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है और उन्होने सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि कोरोना को हराने के लिए जरूर टीका लगाये।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सेक्टर सुपुर वाईजर ईशुलाल पटेल, विनित वर्मा, हेमलता पांडेय, रूपा मैरी, गोदावारी दीवान, श्यामा नागेश, गौरी चौहान, देवती साहू, प्रतिभा ध्रुव, वेदमती ध्रुव, भुनेश्वरी, मोहन प्रसाद साहू, मिलेश्वर साहू, टिकेन्द्री ध्रुव, खगेश कुमार साहू सुनिता, अमरीका राज, एल.पी. गोस्वामी, दुर्गावती साहू, आदि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।