Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धर्म नगरी अमलीपदर में आचार्य पंडित युवराज पांडेय ने नगाड़ा बजा व फाग गीत गाकर फाग उत्सव का किया शुभारंभ 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत धर्म नगरी अमलीपदर में होली का उत्साह और उमंग दिखाई देने लगा है, यहां प्रतिवर्ष एक सप्ताह पूर्व से फाग उत्सव की शुरूआत हो जाती है। गुरूवार रात को आचार्य पंडित युवराज पांडेय ने नगाडा बजा व फाग गीत गाकर फाग उत्सव का शुभारंभ किया। होली पर्व 25 मार्च को जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में पूरे ग्रामवासी व नगरवासी की उपस्थिति में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 55 किलोमीटर दुर ग्राम अमलीपदर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फागोत्सव की तैयारी भी जोर शोर से ग्रामवासी कर रहे। होलिका दहन से एक सप्ताह पुर्व ही गांव में फागोत्सव का शुभारंभ हो जाता है। गांव के हृदय स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में ग्राम के युवा , वरिष्ठ गण, बच्चों एकत्रित होकर सभी नगाड़ा, ताल के साथ फाग गीत गाकर आनंद उठाते है इन दिनों रात 08 बजे से यहा फाग गीत सुनाई दे रहा है जो लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

जगन्नाथ मंदिर के पुजारी आचार्य पं युवराज पांडेय ने बताया की कई स्थानों में आजकल आधुनिकता के चलते फाग गीत नगाड़ा ताल विलुप्त के कगार पर हैं लेकिन आज भी हमारे ग्राम के वरिष्ठ जन युवा साथियों के द्वारा वर्षों से चले जारी परंपरा को निभाते हुए हम सभी आज मिलकर के भाग उत्सव की तैयारी में जुटे हैं जिसमें ग्राम के वरिष्ठ जन युवा साथी नन्हे मुन्ने बाल गोपाल सभी उपस्थित हुए हैं। पंडित युवराज पांडेय ने आगे बताया कि होली का पर्व उत्साह और उमंग का पर्व है इस पर्व को परम्परानुसार भाईचारा के साथ मनाना चाहिए आज फाग गीत धीरे धीरे विलुप्त हो रहा है हमारी संस्कृति को सहजकर रखने के लिए युवाओं को सामने आने की जरूरत है। इस फागोत्सव में पं युवराज पांडेय, अमर सतपथी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, बंशी साहु, पुरन साहु, प्यारेलाल दुबे कमल सिन्हा, गणेश,, शेरा , सौरभ , उत्तम, कान्हु, व्रिकांत , लोकेश , नंदकुमार, विक्की सिंधी, भुवेन्द साहु , अजीत सभी उपस्थित हुए।