तीजा-पोरा में सीएम भूपेश ने दी प्रदेश की माताओं और बहनों को बड़ी सौगात -देवेंद्र यादव
1 min read- अब हमारी माताएं- बहने आर्थिक स्वालंबन की तेजी से बढ़ाएंगी कदम
भिलाई। प्रदेश की सबसे बड़ा पर्व तीजा-पोरा के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की माताओं और बहनों को बड़ी सौंगात दी है। प्रदेश भर के महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रूपए का ऋण माफ कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को इसकी घोषणा भी की।
इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि माननीय सीएम भूपेश बघेल जी के इस फैसले से न केवल उन्हें हमारे प्रदेश की माताओं और बहनों को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी, बल्कि समूह के काम को भी आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी। सरकार के इस फैसले से महिला समूह फिर से ऋण लेकर नवीन आर्थिक गतिविधियां शुरू कर सकें। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही महिला समूहों को प्रति वर्ष दिए जाने वाले ऋण के बजट में भी पांच गुना वृद्धि की घोषणा की है।
आगे भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार का यह फैसला प्रदेश के इतिहास में एक नई आर्थिक स्वालंबन की क्रांति साबित होगी। इससे महिलाओं का हौसला बढ़ेगा और वे आर्थिक रूप से मजबूत और स्वालंबन की ओर पूरे विश्वासन के साथ आगे बढ़ेगी। जब हमारे प्रदेश की माताएं और बहने आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तो हर घर हर परिवार समृद्धि की शिखर की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा और इससे पूरे प्रदेश का विकास होगा। और यह सब संभव हो पाया है सीएम माननीय भूपेश बघेल जी की दूरदर्शिता से। महिला समूह का पुराने ऋणों को माफ़ कर दिया जाएगा तो वे स्वरोजगार के लिए नया ऋण प्राप्त कर सकेंगे। नए सिरे से आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करने में काफी सहयोग मिलेगा।