मैनपुर से लगे 10 ग्रामों में पिछले पांच दिनों से हाथियों के झुण्ड मचा रहा है आतंक, दहशत में ग्रामीण घर से नहीं निकल रहे हैं
- जिला पंचायत सभापति के घर तक पहुचा हाथियों का झुण्ड, मोटर सायकल को सुण्ड में उठाकर पटका
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम गिरोहला, दर्रीपारा, रामपारा, सिंहार, बुढार, चलकीपारा सहित आसपास के लगभग 10 ग्रामो में पिछले पांच दिनों से तीन हाथियों की झुण्ड लगातार आतंक मचा रखा है| हाथियों का झुण्ड जिला पंचायत कृषि सभापति गरियाबंद श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के घर तक अपनी दबीश दे चुका है|इन प्रभावित ग्रामो के लोग अपने बच्चों व अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं| लगातार हाथियों का दल पिछले पांच दिनों से शाम होते ही इन ग्रामो में आ धमकता है कभी एक हाथी पहुंचता है तो कभी तीन हाथियों का झुण्ड एक साथ दिखाई दे रहा है और फसलों को नुकसान भी पहुचा रहा है|
आज हमारें मैनपुर संवाददाता ने इन हाथी प्रभावित ग्रामो का दौरा किया तो ग्राम दर्रीपारा, सिंहार, रामपारा में जनपद सदस्य श्रीमती कैनी बाई, मोहर लाल ओंटी, नारायण सिंह , गौकरण ठाकुर, युमेन्द्र ओंटी, धरम सिंह मरकाम, प्रेमसाय मरकाम आदि ग्रामीणों ने खेतो में धान के फसलों को बुरी तरह रौंदे हाथियों के पैरो के निशान को दिखाई दिये|रग्रामीणों ने बताया इसकी शिकायत वन विभाग से पिछले चार दिनोें से कर रहे है लेकिन अभी तक वन विभाग द्वारा ग्रामीणोंं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया है| मुआवजा राशि के लिए अभी तक प्रकरण भी तैयार नही किया गया है, धान और मक्का के फसल प्रभावित किसानों ने तत्काल मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।
इन किसानों के फसलों को पहुंचा है नुकसान
हाथियों का दल पिछले पांच दिनों में प्रेमसाय मरकाम, पिलसाय ओंटी, दीनदयाल मरकाम, अमरू राम मरकाम, अमर सिंह, जीवन लाल, श्यामलाल व अन्य किसानों के धान व मक्के के फसल को नुकसान पहुचाया है|खेतों में हाथियों का दल फसल को रौंदा है और विश्राम जंहा किया है|वहा पर तो फसल की हालत बेहद खराब है साथ ही खेतो मेें सुरक्षा के लिए किसानों के द्वारा बनाए गए लारी, मचान को भी हाथियों ने तोडफोड किया है, जिसमें किसान प्रेमसाय, धमर सिंह , दीनदयाल और पिलसाय के मचान को हाथियों के झुण्ड ने तोडफोड किया है।
जिला पंचायत सभापति के घर तक पहुंच हाथियों का दल
जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति लोकेश्वरी नेताम मैनपुर से आठ किलोमीटर दुर ग्राम चलकीपारा में निवास करती है|बीते रात हाथियों के झुण्ड ने सभापति लोकेश्वरी नेताम के निवास तक पहुच गया और उनके बाडी में लगे मक्के के फसल को नुकसान पहुंचा है| जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हाथियों का दल मैनपुर मुख्यालय के नजदीक घुम रहा है| ग्रामीण दहशत के चलते घरो से नही निकल रहे है, और तो और वनोपज , राशन सामग्री, जलाऊ लकडी, लेने जंगल नही जा पा रहे हैं|अपने खेतो की सुरक्षा में नही जा पा रहे है, लेकिन वन विभाग के अफसर इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं|ग्रामीण रात को जब हाथियों का दल गांव में घुसता है और चिंघाडता है तो उसे भगाने के लिए टीन टप्पर बजाते है, लेकिन वन विभाग द्वारा अभी तक ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए मशाल तक नही दिया गया है।
मोटरसायकल सवार कमार युवक ने हाथी को देखकर नदी में कुदा, हाथी ने मोटर सायकल को तोड़फोड़ किया
बुधवार को ग्राम सिंहार के कमार युवक जन्मे सोरी राशन सामग्री लेकर अपने घर जा रहा था कि नदी किनारे अचानक एक हाथी युवक के सामने आ गया|युवक ने जान बचाने के लिए मोटर सायकल को छोड़कर उफनते नदी में कूद गया और जैसे तैसे नदी के उस पर पहुचकर जान बचा लिया लेकिन हाथी ने मोटर सायकल पर रखे पुरे राशन सामग्री को पहले सपाचट कर दिया| और मोटर सायकल को सुण्ड से पटकर तोड़फोड़ दिया जिसकी जानकारी लगते ही आज वन विभाग का अमला पहुंच कर कमार युवक को मोटर सायकल की सुधार करवाने की बात कही है ।
जनपद सदस्य ने वनमंत्री से लगाया गुहार
क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती कैनी बाई ने छत्तीसगढ शासन के वनमंत्री मोहम्मद अकबर से मांग किया है कि लगातार हाथियों के गांव के भीतर घुसने से ग्रामीणों की जानमाल हानी की संभावना बनी हुई है| इसलिए कोई ठोस कदम उठाते हुए हाथियों को घने जंगल के तरफ खदेडने की व्यवस्था किया जाए ।
कैनी बाई जनपद सदस्य मैनपुर
क्या कहते है वन परिक्षेत्र अधिकारी
वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल साहू ने बताया कि लगातार वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्रामों में पहुचकर ग्रामीणों को हाथियों से दुर रहने की अपील किया जा रहा है वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है|उन्होंने बताया फसल नुकसान की मुआवजा किसानों को दिया जाएगा ।