Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रदेश स्तरीय बाटी प्रतियोगिता में मैनपुर के छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कुश्ती में भी मैनपुर द्वितीय स्थान पर रहा क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई

गरियाबंद। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का 25 से 27 सितम्बर तक रायपुर में आयोजन किया जा रहा है जिसमें मैनपुर के बच्चो ने बाटी प्रतियोगिता में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किये है जिसमें कुमारी योगेश्वरी ध्रुव, चांदनी मरकाम, ऋतु विश्वकर्मा, पार्वती साहू ने बांटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में द्वितीय स्थान प्रीती कश्यप मैनपुर ने प्राप्त किये हैं। और मैनपुर क्षेत्र सहित गरियाबंद जिले का नाम रौशन किये हैं।

जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच गरियाबंद जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर , जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरमाती मांझी, जनपद उपाध्यक्ष नंद कुमारी राजपूत, एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजलि खालको, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा,मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, बीआरसी एस के नागे, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शांडिल्य, शा ,ऊं,मां, विधालय के प्राचार्य एच एन सिंह, कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सीमा ठाकुर,ब्लाॅक नोडल अधिकारी यशवंत बघेल, राजकुमार ध्रुवा, रिजवाना बानो, खेल प्रभारी शेख ईमामुद्दीन, पीटीआई श्रीमति लक्ष्मी व्यापारी एवं क्षेत्र के लोगो ने बधाई दिया है।