Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना संकट कॉल में ग्राम पंचायत तिल्दा में भीड़ इकट्ठा कर बैठक लेने का मामला प्रकाश में है

1 min read
  • सुमंत कुमार साहू, लवन

तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में केवट समाज के कुछ लोग कोरोना नियम को तोड़ते हुए बेहिसाब संख्या में समाज के भोले भाले लोगों को एकत्रित कर बैठक लेकर कोरोना नामक महामारी को न्योता देने का काम किये गए हैं।इस प्रकार की बैठक आयोजित होने से जिला प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ाया जा रहा है।

तिल्दा में ऐसे लोग भी है जो जिला प्रशासन की नियमों की परवाह नहीं कर रहे हैं।विश्वत सूत्रों से पता चला है कि ग्राम पंचायत तिल्दा के राजनगर चौक के सामुदायिक भवन में सोमवार 05 अक्टूबर को किसी बात को लेकर रात्रि 7 से 8बजे तक सामाजिक बैठक आहूत किये जाने की बात सामने आया।इस बैठक में बेहिसाब संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए थे।जबकि कोविड-19के नियमों के मुताबिक पूर्णतः गलत है।ऐसे कुछ लोग हैं तिल्दा में जो समाज के अन्य भोले भाले लोगों को शासन के नियमों को तोड़ने के लिये मजबूर कर रहे हैं ।

किसी भी तरह का बैठक कोरोना संकट काल मे प्रतिबंध है तो फिर तिल्दा में बैठक क्यों आयोजित किये हैं।बैठक के लिये समाज के भोले भाले लोगों को उकसाने वाले लोगों पर शासन की कोविड-19 नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की मांग गॉव के कुछ लोगों ने किये हैं।इसकी जानकारी ग्राम सरपंच को है फिर भी बैठक आयोजित हो रहा है उस पर किसी तरह का रोक नहीं लगा रहा है।गौरतलब हो कि तिल्दा में लोग बेखौफ बिना मास्क लगाए, डिस्टेंस का पालन किये बिना एवं बिना सैनिटाइजर का उपयोग किये बैठक आयोजित कर जिला प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं।इसके चलते कोरोना नामक बीमारी का संक्रमण खतरा मंडरा रहा है।जबकि एक सच्चाई यह भी है दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रहा है जिसका मुख्य वजह भीड़ इकट्ठा कर बैठक आयोजित करना भी प्रमुख हैं।

इस सम्बंध में ग्राम सरपंच को जानकारी है फिर भी अनजान हैं।सचिव द्वारपाल सेन ने मीडिया को बताया कि सोमवार 5 अक्टूबर को गाँव तिल्दा राजनगर चौक में किसी समाज का बैठक आयोजित हुआ था इसकी जानकारी नहीं है उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला।वैसे सचिव ने यह बात भी बताया कि उनके द्वारा भीड़ इकट्ठा नहीं किये जाने की जानकारी गॉव वालों को मुनादी के माध्यम से अवगत करा चुके हैं।इस बात की पुष्टि द्वारपाल सेन ने मीडिया को बताया। इस मामले की जानकारी जिला कलेक्टर सुनील जैन को मीडिया ने बताया तब जिला कलेक्टर ने मीडिया से कहा कि जानकारी पता करा कर नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की बात कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *