Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना काल मे 58 लाख परिवारों को 2 माह का निशुल्क राशन दे कर एक बार फिर अपनी सवेदनशीलता साबित किया भूपेश सरकार ने: जनक धु्रव

  • 1 मई से गरियाबन्द जिले में 1 लाख 62379 कार्डधारियों को 1 लाख 6474 क्वीन्टल निशुल्क राशन देगी सरकार

मैनपुर – आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस की भूपेश सरकार को सभी वर्गों का मसीहा बताया है।जनक ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के बीच भूपेश सरकार ने न केवल दवा व उपचार का उचित प्रबन्धन कर रही है। साथ साथ कार्डधारियों के लिए उचित मूल्य की दुकान पर निशुल्क राशन का भी बेहतर प्रबन्ध किया गया है। ताकि लोकडॉउन के चलते कोई भूखे न सोए।

विषम परिस्थिति में बेहतर प्रबन्धन कर माननीय मूख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की सवेदनशीलता को एक बार फिर साबित किया है। जनक बताया की गरियाबन्द जिले में 1 लाख 62 379 कार्ड धारि परिवार के 5 लाख 71 हजार सदस्य को माह मई व जून में 1 लाख 6474 क्विटल चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।इस पहल के लिए सीएम बघेल के साथ ही खाद्य मंत्री अमरजीतसिंह भगत के प्रति भी जनक धु्रव ने आभार ब्यक्त किया है।

किसी को न मिले तो सीधे मुझसे संपर्क करें

सभी कार्डधारियों के हक का एक एक दाना राशन हितग्राहियों को मिलना चाहिए,इसकी जवाबदारी प्रसाशन की है। लोगों से अपील करते हुए जनक धु्रव ने कहा की सोशल डिस्टेंस में रह कर जनता राशन को ले। हीतग्राही 1 मई से अपना राशन ले सकेंगे। सूविधा न हो तो हितग्राही अपना राशन एक मुश्त दो माह के बजाए अगले माह भी ले सकते हैं, पर कोशिश करे कि एक मुश्त दो माह का राशन ले जाएं। जनक धु्रव ने कहा कि ऐसे विकट समय मे स्थानीय स्तर पर कोई गड़बड़ी हो। गरीबों के हक पर कोई डाका डाले तो वो सीधे मुझसे फोन पर सम्पर्क कर इसकी सूचना दे सकते हैं।पात्रता के बाउजूद बगैर किसी कारण से कोई राशन कटौती करता है तो भी सूचित करें ।

युवाओं को 1 मई से लगेंगे 1 करोड 20 लाख डोज टिके का

1 मई से प्रदेश के यूवाओ को कोरोना संक्रमण बचाव के लिए 1 करोड़ 20 लाख टिके के डोज लगवाने के सरकारी पहल के लिए भी जनक धु्रव ने मूखमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार ब्यक्त किया है। कोरोना के जंग में टिके के कवच को अनिवार्य रूप से धारण करने की अपील भी किया है।जनक ने कहा कि विकट समय मे सरकार हर कदम पर साथ साथ है। आम जनता को भी बढ़चढ़ कर सरकार के पहल व निर्णयों पर सहयोग करना होगा। सभी के सहयोग से ही कोरोना का जंग जीता जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *