Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पंचायत चुनाव की मतगणना में हेराफेरी पर भड़के ग्रामीण, पुलिस चौकी में लगा दी आग

1 min read

लखनऊ/गोरखपुर। यूपी में पंचायत चुनाव के नतीज 2 मई को आने के बाद कई जिलोें में बवाल और हिंसा की घटनाएं घटी। वहीं सीएम आदित्यनाथ का इलाका गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्लॉक में मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया और झंगहा थाना क्षेत्र की नई बाजार पुलिस चौकी पर हमला बोलकर चौकी आग लगा दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इसके साथ ही पीएसी के एक ट्रक को भी जला दिया।

सूचना के अनुसार, ब्रह्मपुर ब्लॉक के जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 व 61 में जिला पंचायत सदस्य का प्रमाण पत्र देने में हेराफेरी के आरोप पर बवाल शुरू हुआ। बुधवार शाम सैकड़ों की संख्‍या में ग्रामीणों ने यह आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय और सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क जाम करने वालों का यह आरोप था कि धांधली करके दो वार्ड के लोगों को हरा दिया गया है। आरोप था कि प्रशासन ने हारे हुए लोगों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया। ग्रामीणों ने डीएम को मौके पर बुलाने और वास्‍तव में जीत हासिल करने वाले को प्रमाण पत्र देने की मांग की। इसके साथ ही उन्‍होंने मांग की पूरे मामले की जांच कराकर धांधली करने वालों को जेल भेजा जाए।

इलाके में बवाल की सूचना पर जिले के पुलिस विभाग के अधिकारियों के हाथ-पैर सूज गए। चौरीचौरा के एसडीएम पवन कुमार, सीओ कुलदीप तिवारी, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, झंगहा थानेदार संजय कुमार मिश्रा, बरही, गोबडौर व नई बाजार की चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े रहे। ग्रामीणों का आरोप था कि जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 से रविप्रताप निषाद और 61 से कोदई निषाद जीते थे लेकिन उन दोनों को जीत का प्रमाण पत्र न देकर हारे हुए गोपाल यादव और रमेश को दे दिया गया।

ग्रामीण वहां से चलकर शाम चार बजे नई बाजार चौराहे पर आ गए। उन्‍होंने चौराहे से लेकर नई बाजार पुलिस चौकी तक जाम लगा दिया। इसी बीच एक एटीएम में पैसा डालने वाली गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद एटीएम कैश वैन को वहां से भागना पड़ा। देर शाम तक इलाकों को सील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस की टीम आरोरिपयों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है। आपको बता दे कि मामला गंभीर है। लोगों का कहना है कि तनाव की स्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *