Recent Posts

February 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में एक के बाद कई खुलासे महिला का बीजेपी कनेक्शन आया सामने

  • राजनांदगांव

जिले के डोंगरगढ़ में अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में एक के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. डोंगरगढ़ पुलिस ने राजधानी से मानव तस्करी गैंग की लोकल महिला मददगार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार महिला का बीजेपी कनेक्शन सामने आया है. इससे पहले डोंगरगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक महिला आरोपी का नाम गंगा पांडे है, जिसे डोंगरगढ़ पुलिस ने पंडरी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला राज्य की महिलाओं की तस्करी करवाकर अपने गैंग के जरिए दूसरे राज्यों में भेजती थी. डोंगरगढ़ पुलिस पिछले कई दिनों से गंगा पांडेय की तलाश में जुटी थी. आगे महिला से पूछताछ में कई अहम खुलासा हो सकता है.

पुलिस इस पुरे मामले में अंदर तक पहुंची तो छत्तीसगढ़ में गैंग के लोकल मददगार के रूप में डोंगरगढ़ की साजदा और रायपुर की गंगा पांडे का पता चला जिसके बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने मंगलवार को रायपुर पहुँच पंडरी इलाके में रहने वाली गंगा पांडे और उसकी बहन को हिरासत में लेकर डोंगरगढ़ रवाना हो गई। पुलिस की पुछताछ में आरोपिया गंगा ने खुलासा किया कि वो गैंग के लिए हवाई टिकट करवाने का काम करती थी। गंगा रायपुर के महात्मा गांधी वार्ड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा नगर पंड़री इलाके में अपने पति और 3 बेटो के साथ अपने निजी मकान में पिछले 50 सालो से रहती है।

पुलिस का मानना है इस पुरे मामले में छग समेत बाकी राज्यो में भी मानव तस्करी का रैकेट संचालित हो रहा था। इस मामले में गैंग के कई लोकल मददगारो के नाम सामने आये है और उनकी भुमिका की जांच की जा रही है और उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

इस मामले में जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि आरोपी महिला पांडेय भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी जरूर है. पिछले कार्यकाल में पदाधिकारी जरूर थी, लेकिन इस कार्यकाल में गंगा पांडेय पदाधिकारी नहीं है. अगर इस तरह के मामले में गंगा पांडेय की संलिप्तता है, तो इन पर निश्चित कार्रवाई होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *