Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देश की आजादी के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के याद में अमृत महोत्सव के तहत मैनपुर क्षेत्र में धूमधाम के साथ माटी यात्रा का शुभारंभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • देहारगुड़ा में ध्वजारोहण कर पांच प्राण की ली शपथ, वृक्षारोपण कर माटी यात्रा का शुभारंभ

मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर तहसील मुख्यालय से पांच किमी दूर ग्राम पंचायत देहारगुड़ा में आज सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीदों के सम्मान में सबसे पहले अमृत सरोवर में पूरे ग्रामवासी एकत्र हुए और सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे के हाथों ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंजली खलको, मनरेगा परियोजना अधिकारी अधिकारी रमेश कवंर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ध्रुव, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम, आजीविका बिहान मिशन के ब्लॉक समन्वयक हेमंत तिर्की, प्राचार्य गोविन्द पटेल, उपसरपंच शिव दयाल, लोकेश साण्डे विशेष रूप से उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया और पांच प्राण की शपथ लिया गया। शिला पटिटका का विधिवत लोकार्पण किया गया तथा 75 पौधो का वृक्षारोपण किया गया माटी यात्रा के तहत कलश में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने मिटटी एकत्र किया।

मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी ग्रामवासियों की सहभागिता और बड़ी उपस्थिति निश्चित रूप से हमें देश प्रेम एवं देश के प्रति समर्पण को प्रदर्शित कर रहा है।

जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंजली खलको ने कहा मैनपुर विकासखंड के सभी 74 ग्राम पंचायतों में आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कवंर ने बताया सभी ग्राम पंचायतों में शिला पट्टिका का निर्माण किया गया है जिसमें शहीदो का नाम अंकित किया जा रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व देश की रक्षा से जुड़े हुए जवानो जिन्होने अपने प्राणों की आहूति इस देश की मिटटी की रक्षा के लिये दिया है उनका नाम शिला पट्टिका में लिखा गया है उन्होने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों से मिटटी यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इसके बाद यह जिला स्तर और प्रदेश स्तर के बाद दिल्ली तक यहां की मिट्टी जायेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एस. नागवंशी, उधोराम ध्रुव, पवन दिवान, देवन नेताम, सदाराम, रामप्रसाद दिवान, महेश दिवान, जुगलाल दिवान, नील कुमारी साण्डे, शांति बाई, विश्राम प्रसाद वर्मा, तनवीर राजपूत, टिकेश्वर तारक, रघुवर साय ध्रुव, लीलाधर, ओमप्रभा वटटी, हीना नेताम, योगेश, पूरन साहू, गजेन्द्र सिन्हा, राजू दिक्षित, कोमल ठाकुर, मुकेश साहू, योगेन्द्र यादव, नरेश नाग, साहेबलाल बंजारे, गौरीशंकर,, साहेबलाल, टुमेश नागवंशी सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणजन छात्र छात्राएं उपस्थित थे।