Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सुबह- सुबह राजधानी रायपुर एवं रायगढ़ के अलग-अलग जगहों पर स्टील और शराब कारोबारी के छापा

1 min read
  • प्रकाश झा, बिलासपुर, रायपुर
  • छापेमारी/सर्वे के लिए रायपुर के भी 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल

रायपुर। इनकम टैक्स की 100 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम ने आज़ बुधवार की सुबह राजधानी रायपुर एवं रायगढ़ के अलग-अलग जगहों पर एक स्टील और शराब कारोबारी के यहां दबिश दी हैं।

बताया जाता है कि बाहर से छत्तीसगढ़ पहुंची अधिकारियों की टीम में छापेमारी/सर्वे के लिए रायपुर के भी 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।
*बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।

राजधानी रायपुर के ऐश्वर्या किंगडम में आर.के गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है, इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व सीए अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

एक नज़र इधर भी देखे...