कोरोना से जारी जंग में स्वास्थ्य विभाग के साथ 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मी फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स बनकर अहम रोल अदा कर रहे हैं
- हर तकलीफ मे मुस्तैदी से 24 घंटे सेवा दे रहे 108 की टीम
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
इस कोरोना संक्रमण के दौर मे शासकीय अस्पताल में पदस्थ संजीवनी एक्सप्रेस की टीम लोगो के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा है। आम तौर पर लोगों को स्वास्थ्यगत दिक्कत होने पर अस्पताल तक लाने का काम संजीवनी की टीम करती है पर वर्तमान स्थिति में लोगाें को उपचार के बाद घर वापसी तक पहुंचाय जा रहा है। कोरोना से जारी जंग मे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मी फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स बनकर अहम रोल अदा कर रहे है। संजीवनी कर्मी निस्वार्थ भाव से 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिले वासियो को आपातकालीन परिस्थितियो मे सेवा प्रदान कर रहे हैं ।
फ्रंट लाईन वारियर्स के रूप मे कोरोना संक्रमितो को कोविड सेंटर, हास्पिटल पहुंचाने के साथ ही घायलो, मरीजो की जान बचाने के दिशा मे दिन रात की परवाह किये बगैर काॅल सेंटर से फोन आते ही तुरंत निकल पड़ते है। मैनपुर संजीवनी एक्सप्रेस के चालक हरदीप सिंग, एमटी दशरथ साहू ने बताया जरूरतमंदो की सेवा करना ही जीवन का उद्देश्य है जब से कोरोना के संदिग्ध मरीज आने शुरू हुए है तब से कोरोना के लिए आरक्षित एंबुलेंस मे सेवाएं दे रहे हैं ।
इस मुश्किल समय मे लोगों को सेवाएं देने मे गर्व महसूस हो रहा है। ड्यूटी के दौरान खुद के संक्रमित होने का डर भी रहता है फिर भी पीपीई कीट पहनकर मरीजो को अस्पताल पहुंचाते है। इस पुरे मैनपुर क्षेत्र के कोरोना संक्रमितो को हाॅस्पिटल कोविड सेंटर पहुंचा चुके है और सेवा दे रहे है। यह बताना लाजमी होगा वर्तमान समय में कोरोना वायरस के चैन को तोडने के लिए लगाए गए लाॅक डाउन के दौरान भी 108 संजीवनी एक्सप्रेस का स्टाप दिन रात सेवा दे रहे है। आपत स्थिति पर जैसे दुर्घटना, जहर खुरानी, स्वास्थ्यगत दिक्कते अन्य मर्ज के समय लोगो को आॅन काॅल मदद् किया जा रहा है।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने संजीवनी को जीवनदायिनी बताया
स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण योजना आपतकाल की स्थिति मे किसी मरीज को या घायलों को अस्पताल तक पहुचाने में संजीवनी एक्सप्रेस वरदान साबित हुआ है संजीवनी एक्सप्रेस इस आदिवासी वनांचल ग्रामीण ईलाके के लिए जीवनदायिनी से कम नहीं है। इस संबध में क्षेत्र के ग्रामीण सोतन सेन, हाॅजी रज्जाक भाई, विरेन्द्र श्रीवास्त ,रूदेश्वर साहू, जर्नादन राजपूत, रामकृष्ण ध्रुव, सोनसाय ध्रुव, छबि दीवान, रामेश्वर ठाकुर ने बताया शासन द्वारा सबसे महत्वपूर्ण योजना संजीवनी एक्सप्रेस साबित हुआ है।
- खासकर इस ग्रामीण क्षेत्र में घटना दुर्घटना की स्थिति में गांव तक पहुचकर घायलाें और मरीजों को अस्पताल तक लाने और उन्हे जिला अस्पताल, साथ ही राजधानी के अस्पताल रायपुर तक पहुचाकर उनके जीवन बचाने में संजीवनी एक्सप्रेस का काफी बडा योगदान क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जब से क्षेत्र में सजीवनी एक्सप्रेस आई है ग्रामीण क्षेत्रो में आधे घंटे के भीतर लोगो को अस्पताल तक पहुचाने में सुविधा मिली है इससे आपत स्थिति में मरीजों की जान बचाई गई है। संजीवनी एक्सप्रेस में जीवन रक्षक उपकरण व प्रशिक्षित तकनीशियन भी तैनात किया गया है जिससे मरीज को तत्काल लाभ मिल पाता है।
ग्रामीणो नें इस क्षेत्र की दुरी व क्षेत्रफल की दृष्टि से बडा होने के कारण मैनपुर विकासखण्ड मे दो संजीवनी एक्सपे्रस की व्यवस्था करने की मांग शासन प्रशासन से किया है। ग्रामीणो ने बताया इस कोरोना संक्रमण के समय अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरे मुस्तैदी के साथ संजीवनी एक्सप्रेस क्षेत्र मे सेवा दे रहा है।