Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शोभा के जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण किया, 13 वर्षों से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम कर रहे हैं ध्वजारोहण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत शोभा जो गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का ग्रृह ग्राम है और जिस शासकीय विद्यालय में संजय नेताम ने अपना प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण किया। पिछले 13 वर्षों से इस स्कूल में उनके हाथों से ध्वजारोहण किया जा रहा है आज गणतंत्र दिवस के 74 वीं वर्षगांठ पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने शोभा स्थित स्कूल में ध्वजारोहण कर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ प्रभातफेरी में शामिल भी हुए।

जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम मैनपुर विकासखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत शोभा में सबसे कम उम्र के सबसे पहले सरपंच चुने गए इसके बाद जनपद सदस्य और अब जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष के पद पर हैं। ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में संजय नेताम को कांग्रेस द्वारा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया था और क्षेत्र के काफी सक्रिय युवा आदिवासी कांग्रेस नेता के रूप में संजय नेताम का पहचान है।