Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में वन्य प्राणी जंगली सूअर का गोला बारूद के माध्यम से किया गया शिकार, आरोपी गिरफ्तार 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल में वन्य प्राणी जंगली सूअर का अवैध शिकार गोला बारूद के माध्यम से कर उसे काट कर बंटवारे करने की फिराक में आरोपी को वन विभाग द्वारा पकड़कर जेल भेजा गया है।

वन विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी रायपुर छत्तीसगढ़ सुधीर अग्रवाल एंव श्रीमति एम. मशबेला मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व रायपुर, उदती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद उपनिदेशक वरूण जैन के कुशल मार्गदर्शन में आज 14 अक्टुबर दिन शनिवार को गोपनीय सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व परिक्षेत्र के बफर जोन एरिया धुर्वागुड़ी बीट के कक्ष क्रमांक 1235 में 02 व्यक्तियों के द्वारा एक नग वन्यप्राणी जंगली सुअर को सुअर बम (गोला बारुद) से अवैध शिकार किया गया और उसको काटकर रखे हुए थे। एंटी पोचिंग टीम उदती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मौके पर दबिश दिया गया।

मौके पर एक आरोपी रायधर पिता पुनीत राम ध्रुव को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी नीलाधर व गांडा मांझी मौके से फरार हो गया काटे हुए जंगली सुअर का 25 किलो कच्चा मांस को मौके पर ही आरोपी रायधर पिता पुनीत से कच्चा मांस 25 कि.ग्रा. एवं 01नग मोटर सायकल हीरो एच एफ डीलक्स सी.जी 23 एल 2140 तथा अन्य आरोपी लीलाधर का 01 नग सायकल को जप्त किया गया। 01 आरोपी को पकड़कर पुछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय इंदगांव (धुर्वागुड़ी) बफर लाया गया तथा उनके विरुद्ध पी.ओ.आर. क्रमांक 14/333 दिनांक 14.10.2023 जारी कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सोनी प. स.इंदागांव के द्वारा आरोपी रायधर कि. विरुद्ध वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9.2 ( 16 ),39,13 (3) 50.51 एवं 52 के तहत गिरफ्तार कर माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। स्वीकृति उपरांत उप जेल गरियाबंद में जेल दाखिला किया गया। फरार आरोपी निलाधर व गांडामांझी का पतासाजी किया जा रहा है। इस कार्यवाही में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद (छ.ग.) के एन्टी पोचिंग टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।