Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

झारसुगुड़ा एयरपोर्ट में डीवीओआर का उद्घाटन

Inauguration of DVOR in Jharsuguda Airport

विजिबिलिटी समस्या होगी दूर
झारसुगुड़ा। झारसुगुड़ा वीर सुरेन्द्र साय एयरपोर्ट में डपलर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमिनी डायरेस्कनाल रेंज (डीवीओआर) का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कोलकाता स्थित रीजनल एक्जीक्युटीव डायरेक्टर एसपी यादव ने झारसुगुड़ा एयरपोर्ट परिसर में इसका उद्घाटन किया। डीवीओआर के सुचारू होने के साथ ही विजिबिलिटी समस्या के कारण झारसुगुड़ा से होकर विमान यातायात को लेकर हो रही असुविधा दूर हो जाएगी।

Inauguration of DVOR in Jharsuguda Airport

श्री यादव ने बताया कि डीवीओआर करीब डेढ़ महीने तक सुचारू रहने के बाद इसकी कार्यकारिता परीक्षण पूर्वक 12 सितंबर तक एरोनेटीकल इंर्फमेशन पब्लिक (एआईपी) सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। एयरपोर्ट के निदेशक एसके चौहान ने कहा कि एआईपी सप्लिमेंट एवं एफएमएस आधुनिकीकरण के बाद एयरपोर्ट में विजिबिलिटी में उन्नति सहित मिनीमम विजिबिलिटी क्राइटेरिया 5 किलोमीटर से घटकर 2।3 किलोमीटर होगा। खराब मौसम में भी झारसुगुड़ा एयरपोर्ट में विमान उतरने को लेकर अब विशेष समस्या नहीं होगी। साथ बहुत जल्द  झारसुगुड़ा से बेंगलुरु के लिए एक विमान एवं झारसुगुड़ा से कोलकाता के लिए एक और विमान यातायात होगा। उद्घाटन समारोह में एयरपोर्ट निदेशक एसके चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  गौरतलब है कि डीवीओआर गत फरवरी महीने में स्थापित किया गया था। परंतु इसका परीक्षण कर इसे सुचारू करने की दिशा में देरी हो रही थी। आखिरकार यह सुचारू होने से आब आगे विमान उतरने को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *