Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नवा रायपुर में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क संगवारी क्लीनिक का शुभारंभ

1 min read
  • रायपुर, 09 सितम्बर 2020
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दी शुभकामनाएं

श्री सत्य साई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित नया रायपुर स्थित श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, नवा रायपुर में 9 सितम्बर को डॉ.सी.राजेश्वरी संगवारी क्लीनिक का का शुभारंभ किया गया। इस संगवारी क्लीनिक में मातृ स्वास्थ्य ओपीडी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच के साथ उन्हें स्वास्थ्य और पोषण परामर्श भी दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने छत्तीसगढ़ में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क क्लीनिक की पहल को उपयोगी बताते हुए श्री सत्य साई हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के माध्यम से प्रदेश में बच्चों और महिलाओं से कुपोषण मुक्ति के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा सुरक्षित मातृत्व के लिए किया जा रहा प्रयास इस दिशा में सहयोगी साबित होगा।

  • संस्था के चेयरमेन श्री सी. श्रीनिवास ने बताया कि संगवारी क्लीनिक हर महीने के दूसरे तीसरे और चौथे मंगलवार को दोपहर 3 से 5 बजे खुला रहेगा। यहां गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य चेकअप, सोनोग्राफी, खून जांच, विटामिन डी, थायरायड जांच के साथ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षित मातृत्व, प्रसव पूर्व तैयारी और स्वास्थ्यगत परेशनियों में काउंसलिंग भी की जाएगी। महिलाओं को पोषण संबंधी सलाह और कुपोषण और एनीमिया की स्थिति में पोषक पाउडर दिया जाएगा।

महिलाओं की संख्या बढ़ने पर जांच सुविधाओं और ओपीडी के दिनों को भी बढ़ाया जाएगा। छत्तीसगढ़ का हर बच्चा स्वस्थ हो इस अवधारणा के साथ इस क्लीनिक की शुरूआत की जा रही है। उल्लेखनीय है कि श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल बच्चों में हृदय रोग के निःशुल्क इलाज के लिए जाना जाता है। देश-विदेश के कई बच्चे यहां निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *