अंगनाकोल में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेन्टर का उद्घाटन
1 min readसमाज के अभावग्रस्त बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना सबसे बड़ा सामाजिक कार्य : प्रो. एस.पी. कुटार
सुलतानपुर। आज दिनांक 22-09-2019 को विकास खण्ड कूरेभार क्षेत्र के अंगनाकोल (डंडिया) गांव में राजेश निषाद ने मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना कर पिछड़े समाज (मोस्ट) में पठन-पाठन का माहौल तैयार करने की नीव रखी। मोस्ट कोचिंग सेंटर के उद्घघाटन के दौरान मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि जिस तरह से बिना मजबूत बुनियाद के गगनचुम्बी भवन नही बनाया जा सकता है ठीक उसी तरह प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की नीव मजबूत किये बिना समाज में उच्च शिक्षा व अच्छे परिणाम की उम्मीद नही करनी चाहिए, समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण साधन है। उक्त अवसर पर के.एन.आई.टी. सुलतानपुर के प्रो. एस.पी कुटार ने कहा की समाज के अभावग्रस्त बच्चों के लिए शिक्षा सुलभ कराने में योगदान करना सबसे बड़ा सामाजिक कार्य है, इस पिछड़े क्षेत्र के अविभावक अपने बच्चों को निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिये भेजें, हम लोग पढ़ाने वाले टीचरों की कमी नहीं होने देंगें।
से.नि. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्यामलाल बौद्ध ने कहा कि इस अति पिछड़े क्षेत्र में समाजसेवियों द्वारा बेहतर शिक्षा के लिए किया जा रहा प्रयास अतुलनीय है। ट्रेनर अब्दुल रहमान अंसारी ने कहा कि शिक्षा और अंधविश्वास एक दूसरे के कट्टर शत्रु हैं। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम, जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, सह संयोजक नरेंद्र निषाद, मीडिया प्रभारी अनिल निषाद, मोस्ट प्रमुख जयसिंहपुर शिवराज निषाद, सन्तोष भीम, धम्मेश भीम, विकास बौद्ध, संजय कुमार, दीपिका, दुर्गेश निषाद, आकाश निषाद, शिवानन्द, शिवकुमार, जयकुमार, सचिन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहकर उत्साहवर्धन किए।