मैनपुर क्षेत्र प्रथम ऐतिहासिक मड़ई मेला का शुभारंभ
1 min read- गौरघाट की मड़ाई में देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेने उमड़े हजारों श्रद्धालुओं की भीड़, विधि-विधान से की गई पूजा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर. तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम गौरघाट में आज शनिवार को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया इसी के साथ मैनपुर क्षेत्र के प्रथम ऐतिहासिक मड़ई और मेला का शुभारंम पंरपरागत ढंग से से शुरू हो गया। ग्राम गौरघाट में आज शनिवार को दोपहर दो बजे तक पूरे भाठीगढ़ राजभर से देवी-देवताओं की डाग डोली ध्वज पहुंचने के बाद नेगी, दीवान, झांकर ,पुजारी ,बैगा ,सिराहा, ग्राम प्रमुखो द्वारा विशेष पूजा अर्चना के बाद मड़ाई बिहाई गई , देवी देवताओं की शोभायात्रा निकाली गई।
देवी देवताओं की शोभायात्रा के दौरान हजारों भक्तों ने मत्था टेक अपने परिवारों के कल्याण की कामना की।ग्राम गौरघाट में मड़ाई मेला के दौरान आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे ,रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देर रात खबर लिखे जाने तक मड़ाई मेला में बहुत भीड़ लगी हुई है। लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।