Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में कलश यात्रा के साथ शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ

  • ग्राम कन्हारपारा शोभा में बलिदान दिवस मनाने उमडे आदिवासी समाज के लोग
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 25 किलोमीटर दुर ग्राम कन्हारपारा शोभा में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वंतत्रता संग्राम अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज राजापडाव क्षेत्र के तत्वधान में 09 और 10 दिसम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज प्रथम दिन बुधवार को आठ ग्राम पंचायत क्षेत्र के सैकडो लोगो की उपस्थिति में दोपहर 02 बजे ग्राम कन्हारपारा में कलश यात्रा निकालकर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस का शुभारंभ किया गया चार बजे देव स्थापना सेवा आरती एंव सामाजिक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुरा क्षेत्र शहीद वीर नारायण सिंह अमर रहे के गगन भेदी जयकारो से गुंज उठा और रात में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, तो वही 10 दिसम्बर दिन गुरूवार को सुबह 10 बजे से देर रात तक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया है।

आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आज सरपंच गोना सुनिल कुमार , सरपंच भुतबेडा अजय नेताम, सरपंच कोकडी सखाराम मरकाम, कृष्णा मरकाम, रमुला मरकाम, कला बाई नेताम, भानूमती नेताम, भीमसेन मरकाम, नवलु मरकाम, सोमनाथ मरकाम, दिनेश मरकाम, हरिश नेताम, गौतम मंडावी, रामेश्वर ध्रुव, धनसिंह नेगी, कमलचन्द्र नेताम, फलिया राम, धर्मेन्द मरकाम, चंदन, राकेश मरकाम, ईतवारी नेताम, नयन सिंह नेताम, निरंजन नेताम, चैनुराम मंडावी, मयाराम नेताम, दलशु राम मरकाम, दुर्जन मरकाम, हीरा राम, प्रताप सिंह नेताम, हरचन्द्र नेताम, इतवारी नेताम, थानुराम नेताम, निरंजन सहित राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतो के सैकडो आदिवासी समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *