लायंस क्लब की ओर से सदर पुलिस स्टेशन में वाटर कूलर का उद्घाटन
कटक। सोमवार को लायंस क्लब आॅफ कटक वेलवेट ने सदर पुलिस स्टेशन में एक वाटर कूलर का उद्घाटन किया। एसपी पी। एस सिन्हा, आईएसी सुधांशु शेखर जेना, सब इंस्पेक्टर बबिता साहू और उनके सहयोगियों ने परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष संगीता करनानी ने कहा कि लायन अजय अग्रवाल और लायन नवीना अग्रवाल ने ठंडे पानी के प्रोजेक्ट को स्थापित किया है।
उनके इस विचार से हाईवे पर आनेजाने वाले लोगो को बहुत सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जो गर्मी पड़ी है उसको देखते हुए मशीन को लगाया गया है। इन्चार्ज सुधांशु जी ने अपनी बातचीत में कहा कि उस क्षेत्र में बहुत सारी स्कूली बच्चें स्वस्थ पानी के लिए पीड़ित हैं। बच्चों के पानी के समस्या को सुधारने के लिए लायंस क्लब आॅफ कटक वेलवेट ने यह कदम उठाया है। इसके बाद लायंस क्लब की महिलाओ ने वेलवेट के कार्यो के बारे मे भी जानकारी दी और कहा कि आप सभी जानते हैं कि लायंस वेलवेट अपने सिल्वर जुबली साल में है। 1 जुलाई 2018 को 52 प्रोजेक्ट एव्री वीक वन प्रॉजेक्ट में एक स्लोगन वी कैन एंड वी विल के साथ शपथ ली थी । साथ ही कहा कि हमारी टीम के साथ हमारी प्रेसिÞडेंट लायन संगीता करनानी एक सबसे कुशल नेत्री साबित हुईे । सचिव लायन सुनीता साबू ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है और उन्होंने लीयोनिस्म की भावना दिखाई है। कोषाध्यक्ष लायन संजुक्ता गोयनका अपने क्लब में अपने आवश्यक फाइनैन्स भाग की सदस्य है, उनके बिना हम कभी भी इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते। सभी सदस्य मिलकर इतनी मेहनत कर रहे थे कि इसका वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं है। लायन नीलम शाह ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।