Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में युवाओं एवं पुलिस के मध्य बढ़ता समन्वय, खेला क्रिकेट मैच

1 min read
  • सामुदायिक पुलिस के तहत गरियाबंद पुलिस के द्वारा किया गया खेल का आयोजन
  • सामुदायिक पुलिसिंग की तहत क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन।
  • खेल में शामिल हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा वर्ग।
  • कुल 32 टीमों ने खेल में भाग लिया
  • युवाओं को प्रदान किया गया क्रिकेट कीट।
  • आज क्रिकेट का फाईनल मैच इंदागांव एवं शोभा के बीच पुलिस लाईन में खेला गया।
  • आज का विजेता टीम को 5001 रूपये के साथ ट्राफी, मेडल, क्रिकेट कीट से पुरस्कृत किया गया
  • पिपरछेड़ी कला, उमेश उर्फ गोलू वर्मा

गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में दिनांक 01-02-2021 से समुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन की शुरूआत की गयी है। जो दिनांक 04-02-2021 तक संचालित हुआ। पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल ने बताया की खेल के माध्यम से नक्सल प्रभावित ग्रामवासियों को करीब लाने के लिये सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट खेल का आयोजन।

पुलिस कप्तान श्री पटेल ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे कि वह अपने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्रामें में जाकर वहां के युवा वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर ग्रामीणों के सांथ समन्वय स्थापित करते हुए क्रिकेट खेल का आयोजन कर उनका उत्साहवर्धन करें। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिए थाना शोभा क्षेत्र से 13 टीम, थाना जुगाड क्षेत्र से 08 टीम, थाना इंदगांव क्षेत्र से 04 टीम, कैम्प दर्रीपारा से 03 टीम, अमलीपदर क्षेत्र से 03 टीम, थाना मैनपुर क्षेत्र से 01 टीम भाग लिए । सभी क्रिकेट टीम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से है ।

सभी प्रभारियों ने अपने – अपने क्षेत्र में क्रिकेट खेल का आयोजन किया तथा सभी खिलाडी़यो को खेल किट भी विरतरण किये। फाइनल मैच का आयोजन पुलिस लाइन गरियाबंद के ग्राउंड में इंदागांव एवं शोभा के बीच खेला गया। जिसमे इंदागांव टीम एक रन से जीत हासिल किए। विजेता टीम को 5001 रुपए एवं ट्राफी, शील्ड, मेडल से पुरस्कृत किया गया।

आज के कार्यक्रम में श्री नीलेश क्षीरसागर कलेक्टर जिला गरियाबंद, श्री भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, श्री चंद्रकांत वर्मा जिला पंचायत सी.ई.ओ गरियाबंद, श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, श्री संतोष महतो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, श्री टी आर कंवर डी. एस. पी. मुख्यालय गरियाबंद, श्री रूपेश डांडे एस. डी. ओ. पी. मैनपुर, श्री उमेश राय रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक सत्येंद्र श्याम थाना प्रभारी मैनपुर, निरीक्षक बसंत बघेल थाना प्रभारी पाण्डुका, उप निरीक्षक संतोष जयसवाल थाना प्रभारी शोभा, उपनिरीक्षक भूषण चंद्राकर थाना प्रभारी फिंगेश्वर, नक्सल सेल प्रभारी ताराचंद रजक एवं अन्य अधिकारी/कार्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *