Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सहकारी बैंक में ताला जड़ अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ, मैनपुर में ग्राहक होते रहे परेशान

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • वेतनवृद्धि की मांग को लेकर मैनपुर सहित पूरे प्रदेश में आज से  अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

गरियाबंद । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारी वेतनवृद्धि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। इस हड़ताल के कारण बैंकों की सभी शाखाओं में ताले लटक गये हैं और बैंकिंग कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया है। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य गेट पर ताला जड़कर बैंक के कर्मचारी अधिकारी दिनभर नारेबाजी करते नजर आये। वही दूसरी ओर यहां के ग्राहक व लेनदेन करने वाले किसान बेहद परेशान होते देखे गये।

ज्ञात हो कि मैनपुर देवभोग गोहरापदर वनांचल ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में ग्राहक है और किसान इसी बैंक से लेना देना करते हैं लेकिन बैंक में ताला लग जाने के कारण किसानों व क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि संघ के बैनर तले हम सभी आंदोलन कर रहे हैं। कई बार वेतनवृद्धि की मांग किया गया लेकिन अब तक उनके मांग पूरा नहीं हुआ जिसके कारण मजबूरन हड़ताल करना पड़ रहा है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक नैनसिंह दाउ ने बताया वेतनवृद्धि एक सूत्रीय मांग को लेकर आज 12 नंवबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये हैं जिसके कारण बैंक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि 73 पूरे शाखाओं और बैंक मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर है।