Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना के बीच गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

1 min read

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को गरिमापूर्ण माहौल में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पण्डित चक्रपाणि हायर सेकेण्डरी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित होगा। कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित राष्ट्रीय समारोह के कार्यक्रमों में इस बार खासा बदलाव किया गया है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार बदले हुए माहौल में कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारण के लिए अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दफा मुख्य समारोह सहित तमाम स्कूल-काॅलेजों में बच्चों की गैर मौजूदगी में संक्षिप्त कार्यक्रम होंगे। कोई संास्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।

इस अवसर पर कोरोना की जंग में लोहा ले रहे वारियर्स का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया जायेगा। बैठक के बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।

मुख्य समारोह पण्डित चक्रपाणि स्कूल मैदान में सवेरे 9 बजे से शुरू होगा। इसके पहले जिले की सभी सरकारी कार्यालयों, नगरपालिका सहित संस्थाओं में ध्वजारोहण संपन्न हो जायेगा। जिला पंचायत की सीईओ डाॅ. फरिहा आलम एवं अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता ने बैठक में बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये राज्य शासन के निर्देशानुसार अनेक कार्यक्रमों में कटौती की गई है।

उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस और नगर सेना की टुकड़ियों द्वारा राष्ट्रध्वज एवं मुख्य अतिथि को केवल सलामी दी जायेगी। उनके द्वारा मार्च पास्ट नहीं किया जायेगा। और न ही अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। सलामी कार्यक्रम में केवल पुलिस बल एवं नगर सेनानी की टुकड़िया शामिल होंगी। एनसीसी एवं स्काउट एवं गाईड के बच्चे इसमें शामिल नहीं होंगे। स्कूल एवं काॅलेजों में प्राचार्य एवं प्रधान पाठकों के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। विद्यार्थी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे। मुख्य समारोह स्थल को सेनिटाईज किया जायेगा। समारोह में पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच किया जायेगा। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये बैठक व्यवस्था रखी जा रही है। राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्थल की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *