पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र धर्म अध्यात्म, संस्कृति और संस्कार वाला देश है – चंदूलाल साहू
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा, विश्व में सनातन ही एक धर्म, बाकी सब पंथ है
गरियाबंद। श्री हरि सत्संग समिति द्वारा आयोजित महापुराण में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र धर्म, अध्यात्म, संस्कृति और संस्कार वाला देश है। लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि विदेशी आक्रांताओं ने सनातन को समाप्त करने का अनेक प्रयास किया।
हालांकि वे इसमें सफल नहीं हुए। जिसने भी सनातन को खत्म करने का प्रयास किया वह खुद ही समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि विश्व में सनातन ही एक धर्म है बाकी सब पंथ है। सनातन धर्म में ही सर्वे भवन्तु सुखिन का ध्येय है, अर्थात सबका भला हो सब सुखिन हो।
पूर्व सांसद श्री साहू ने धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए श्री हरि सत्संग समिति को बधाई देते हुए कहा कि आध्यात्मिकता के साथ ही समिति दिन दुखियों के सेवा के लिए भी कार्य करे। सभी सुखी हो सबका भला हो।