Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा है भारी जनसमर्थन – गेन्दू यादव

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कांग्रेस के महामंत्री गेन्दू यादव ने कहा भूपेश सरकार गौमूत्र, गोबर खरीदी करने वाला विश्व की पहली सरकार

मैनपुर – राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो अभियान की शुरूआत की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी देश में बढ़ते जातिवाद हिंसा से देशवासियो को बताना है केन्द्र की सत्ताधारी दल कैसे अपनी मनमानी कर देश को दलदल में फंसाने का कार्य कर रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली गई भारत जोड़ो पदयात्रा में मिल रहे अपार जनसमर्थन से भाजपाजनो में अघोषित भय निर्मित हुआ है।

उक्त बाते कांग्रेस के महामंत्री गेन्दू यादव ने मैनपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही। श्री यादव ने कहा पदयात्रा के दौरान देश के युवाओं को कांग्रेस संगठन की रीति नीति से परिचित कर संगठन की मुख्यधारा में लाना बढ़ती बेरोजगारी का सामना कर रहे युवाओं को केन्द्र सरकार के असफल नीतियो के बारे में विस्तार से बताना है जहां -जहां से यह पदयात्रा गुजर रही है भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है।

कांग्रेस महामंत्री श्री यादव ने कहा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार पिछले साढ़े तीन वर्षो में जितना विकास के कार्य किया है पिछले 15 वर्षो में भाजपा नही कर पाई, देश का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल को जाना जाता है जो हम छत्तीसगढ़वासियो के लिए गर्व और खुशी की बात है। यह पहला मुख्यमंत्री है जो छत्तीसगढ़ियो के हितो में कार्य कर रही है हमारी संस्कृति रहन सहन, तीज त्यौहारो को नई ऊंचाईयां प्रदान की है और आज विश्व पटल पर हमारी छत्तीसगढ़ी परंपरा को लाने का कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा किया जाये कम है। नरवा, गरवा, घुरवा व बाड़ी योजना की शुरूआत की और पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है जहां गोबर और गौमूत्र की खरीदी किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे है। किसानो के धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये देने से लेकर मुख्यमंत्री मितान योजना तक भूपेश सरकार की हर योजना सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय साबित हो रही है।

एक नज़र इधर भी देखे...