INDIA VS ENGLAND- अक्षर पटेल की वापसी के साथ 2nd टेस्ट से पहले टीम में हुए कुछ बदलाव
1 min readभारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी (शनिवार) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम और लेग स्पिनर राहुल चाहर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं रखा गया है। इन दोनों को वापस रिजर्व खिलाड़ियों में भेज दिया गया है, जबकि अक्षर पटेल दूसरे टेस्ट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। नदीम और चाहर को टीम में तब शामिल किया गया था, जब पहले टेस्ट के लिए अक्षर पटेल फिट नहीं थे। पटेल को पहले टेस्ट में घुटने में दर्द की शिकायत थी।
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘अक्षर पटेल अब पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें घुटने में दर्द था, जिसके चलते वह पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे।’ अक्षर टीम इंडिया के लिए 38 वनडे इंटरनैशनल और 11 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं।
भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।