Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारत में अब तक को सबसे बडा कोरोना विस्फोट, एक दिन में 1.45 लाख नए केस मिले

1 min read
India's largest corona explosion so far, 1.45 lakh new cases found in one day

देश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है, जो डराने वाले हैं। शनिवार को रोजाना संक्रमण के नए मामले 24 घंटों के दौरान डेढ़ लाख के आंकड़े को भी पार कर गया। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 1.45 लाख नए केस मिले थे। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि दूसरी लहर का कहर जल्द ही देश को पाबंदियों की जद में ला देगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शनिवार को एक दिन में यानी बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 152,682 नए पॉजिटिव केस मिले। इस दौरान मौत के आंकडों में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला और 24 घंटे में ही करीब 834 लोगों की मौतें भी हो गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक कोरोना के 152,682 नए मामले मिलने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13358608 हो गई है।

मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर के बाद एक दिन में मरने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169270 हो गई है। देश में संक्रमित लोगों की दैनिक संख्या लगातार 32वें दिन बढ़ी है। अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। फिलाहल 1,19,90,859 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है।

छत्तीसगढ़ में 14 हजार से अधिक मरीज मिले, मरने वाले की संख्या भी 97

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 14 हजार 98 मरीजों की पहचान हुई और मरने वाले की संख्या भी 97 तक पहुंच गई। यह आंकडा भयावह है। प्रदेश में कोरोना संकर्मितों का आंकड़ा 4 लाख 32 हजार 776 पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में राहत भरी खबर ये है कि 4 हजार 668 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अबतक प्रदेश में 3 लाख 42 हजार 139 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में आज कोरोना से 97 मरीजों की मौत हुई है. जबकि मौत का आंकड़ा 4 हजार 777 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हजार 860 है। वहीं 50 हजार 156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। देखा जाए एक चैथाई मरीज मिल रहे हैं जो डरावनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *