Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आबकारी विभाग की उदासीनता चरम सीमा पर, अवैध रूप से हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफतार

1 min read
  • शिखा दास, पिथौरा महासमुंद
  • पिथौरा पुलिस की कार्यवाही, आरोपी से जब्त 7 लीटर महुआ शराब एवं एक बजाज एलसीडी मोटर साइकिल जब्त

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह(भा. पु.से.)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव गिरपुंजे के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रेमलाल साहु के मार्गदर्शन एवम थाना प्रभारी श्री शशांक पौराणिक के नेतृत्व में पिथौरा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर आज दिनांक 15/07/23 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि LCD बजाज मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी CG 06 K 0280 में एक व्यक्ति डुमरपाली कि ओर से महुआ शराब परिवहन कर रहा है ।

सूचना पर हमराह स्टॉफ संदेही गंगाधर कुमार पिता बिरंची कुमार उम्र 36 वर्ष साकिन परसवानी थाना सांकरा को रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके पास से 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में 07 लीटर हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब  जब्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 152/23 -धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में ASI नागरची आरक्षक उमेश साहू , मिहिर बिसी ,विशंभर लहरें ,ठाकुरराम पटेल, रमाकांत त्रिपाठी, त्रिनाथ ग्वाल एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही ।