Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना का मार झेल रहे बिन्द्रानवागढ़ के लाखों ग्रामीणों को अंधाधुंध बिजली कटौती ने रूला कर रख दिया है

1 min read
  • मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत करायेंगे क्षेत्र के युवा
  • कांग्रेस नेता रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि सरकार को बदनाम करने जानबुझकर किया जा रहा है बिजली कटौती

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर एंव देवभोग क्षेत्र के लाखों ग्रामीणों पिछले दो तीन माह से लगातार अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हो गये हैं। वर्तमान समय में पुरा प्रदेश के साथ इस क्षेत्र की जनता लगातार कोरोना संक्रमण बढने के कारण दहशत में है, शासन ने लाॅकडाउन घोषित किया है। ग्रामीण अपने घरों से बाहर नही निकल रहे है लाॅकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं। गर्मी तेजी से बढती जा रही है ग्रामीण कोरोना बीमारी से परेशान है तो दुसरी तरफ लगातार बिजली कटौती प्रतिदिन लगभग 15 घंटा कटौती और लो वोल्टेज ने ग्रामीणों को रूला दिया है। बिजली विभाग द्वारा लोड सेडिग के नाम पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 01 बजे तक और शाम 07 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कुल 06 घंटा प्रतिदिन कटौती किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रात-रात भर दिन में अलग किसी भी समय दर्जनों बार बिजली बंद कर दिया जा रहा है। उपर से लो वोल्टेज के कारण पंखा, कुलर, फ्रिज, टीवी नहीं चल रहा है। पसीने और गर्मी से ग्रामीण परेशान हो रहे है, लाॅकडाउन के कारण ग्रामीण घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं, उपर से बिजली कटौती और गर्मी कहर ढा रहा है। कोरोना मरीजों को भी राहत नहीं मिल पा रहा है।

ओवरहेड टैंक में पानी नही भर पाने के कारण लोगो को पीने के लिए पर्याप्त पानी से नहीं मिल रहा है। हैडपम्पों में भींड लगी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रो की गांवो की स्थिति बेहद खराब है।कई गांवाें में चार पांच दिनों से बिजली बंद रहना आम बात हो गई है।

बिजली अफसरों का एक ही रटा रटाये जवाब

बिजली विभाग का सिर्फ एक ही रटा रटाया जवाब है कि गरियाबंद से देवभोग तक 40 वर्ष पुरानी बिजली का मुख्य तार जर्जर हो जाने के कारण लगातार तार टुटने से लोड सेडिग करने के लिए 06 घंटा बिजली कटौती करनी पड़ रही है, जबकि लोड सेडिग के नाम पर 06 घंटा बिजली कटौती करने के बावजूद इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लगातार, तार टुटना, फ्यूट उडना, डीईओ गिरना और तकनीकी खराबनी आना आम बात हो गई है। बिजली व्यवस्था कब बहल होगी इसके सबंध में जानकारी लेने के लिए जब क्षेत्र की जनता गरियाबंद के अधिकारियों को फोन में सम्पर्क करते हैं तो बिजली विभाग गरियाबंद के जिम्मेदारी अधिकारी क्षेत्र की जनता का फोन उठाना मुनासीब नहीं समझते, इस क्षेत्र के जनता को बिजली के मामले में उनके हाल पर छोड दिया गया है।

भूपेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश, शिकायत करेंगे – रामकृष्ण ध्रुव

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकृष्ण ध्रुव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कुछ अधिकारियों द्वारा जान बुझकर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय भुपेश बघेल सरकार को बदनाम करने लगे है। वर्षो से बिजली विभाग जमे अधिकारियों अन्यत्र स्थानान्तरण किया जाए भाजपा शासन काल से बिजली विभाग कई अधिकारियों अभी तक जमें हुए है जिनका स्थानान्तरण किया जाना बहुत आवश्यक हो चला है। श्री ध्रुव ने आगे कहा भाजपा सरकार के समय भी इसी बिजली के मुख्य लाईन से पुरे क्षेत्र में 24 घंटा बिजली सप्लाई किया जाता रहा हैे, तब क्यों बिजली के तार टुट नहीं रही थे।

फ्लाट क्यों नहीं आ रहा था। श्री ध्रुव ने सवाल उठाते हुए कहा कांग्रेस सरकार बनते ही बिजली के मुख्य तार में अचानक इतना अधिक लोड कहा से आ गया कि प्रतिदिन बिजली विभाग लोड सेडिंग के नाम पर 06 घंटा बिजली कटौती कर रही है और दिन में दर्जनों बार बिजली बंद कर रही है। कोरोना के संक्रमण के बीच आज जनता को सबसे ज्यादा जरूरत बिजली की है, और विभाग में भर्रासाही मचा हुआ है।

श्री ध्रुव ने कहा कोरोना संक्रमण एंव लाॅकडाउन के कारण उद्योग,धंधे से उत्पादन घटा है। प्रतिष्ठानों में ताला लगा है, ऐसे में बिजली की खपत कम हुआ है, तो फिर अभी भी प्रतिदिन लोड सेडिंग के नाम पर क्यों बिजली कटौती किया जा रहा है। पुरे मामले की निष्पक्ष जांच किया जाए सरकार को बदनाम करने इस तरह बिजली कटौती का मामला सामने आयेगा। श्री ध्रुव ने कहा मामले की जांच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करेंगे और वर्षो से जमें विभाग के अधिकारियों की शिकायत भी करेंगे वही दुसरी ओर क्षेत्र के युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया है।

क्या कहते है भाजपा जिला उपाध्यक्ष

भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र की जनता जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार आई है, बिजली कटौती की समस्या से जुझ रहे हैं। बिजली विभाग पर सरकार का कोई नियत्रंण नही है, हर माह जनता से सिर्फ भारी भरकम बिल वसूला जा रहा है। अभी कोरोना संक्रमण के दौर में लाॅकडाउन लगा हुआ है। ग्रामीण अपने घरो में है। साथ में नवरात्र और रमजान का महिना भी चल रहा है। इसके बावजूद लगातार बिजली बंद होना सरकार के नाकामियों को उजागर करता है। लगातार बिजली कटौती लो वोल्टेज की समस्या को लेकर क्षेत्र की जनता जिला स्तर के अधिकारियों से मांग करते थक चुके है, लेकिन अभी तक बिजली कटौती समस्या का समाधान नहीं हुआ है, धान की फसल मक्का की फसल सुख रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *