Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंद्रप्रस्थ फेस- 2 कालोनीवासियों ने किया आरडीए का घेराव

1 min read
  • नौ सूत्री मांग को लेकर आरडीए अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। सैकड़ों कॉलोनीवासियों ने मंगलवार को आरडीए कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। फिर आडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ को ज्ञापन सौंप समस्याएं गिनार्इं। इस दौरान अधिक्षण अभियंता अनील गुप्ता और सहायक अभियंता सुशील शर्मा मौजूद थे। हितग्राहियों ने कहा कि जी ब्लॉक के पीछे दो वर्षों से अधूरे बाउंड्रीवाल न बनने से कॉलोनी में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। लगातार शिकायतों के बाद भी निर्माण पूरा नही हो सका। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस हितग्राहियों को नियमत: सब्सिडी का 3 लाख रुपए समायोजित करना था, लेकिन सिर्फ 91 हजार समायोजित किया गया है। शेष सब्सिडी के लिए हितग्राही 2 वर्षों से आश्वासन के नाम पर आरडीए कार्यालय का गोल-गोल चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में तीन लिफ्ट है, लेकिन क्वालिटी अच्छी नहीं होने से अधिकतर समय बंद रहता है जिसके कारण हितग्राहियों को आठवीं मंजिल तक पहुंचने परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पार्क की स्थिति ऐसी है कि वहां कोई बैठ भी नहीं सकता है। दो वर्ष बाद अब बताया जा रहा है कि बरसात में गार्डन को हरा-भरा किया जाएगा।

पार्कों में लाइट तक नहीं है। साफ-सफाई और कचरा निस्तारण के नाम पर ठेकेदार द्वारा मात्र तीन कर्मचारी रखा गया है जबकि हमारे ही पैसे से 10 लाख रुपए का एक वर्ष का ठेका हुआ है। जबकि रख-रखाव के नाम पर प्रत्येक हितग्राहियों से एलआईजी से करीब 60 हजार और ईडब्ल्यूएस से 40 हजार रुपए लिया गया है। इस प्रकार करीब 12 करोड़ रुपए लिया गया है। एक ही परिसर में एलआईजी के 944 और ईडब्ल्यूएस के 1472 फ्लैट्स है। भविष्य में करीब 10 हजार से अधिक हितग्राही निवास करने वाले हैं। समस्याएं सुनने के बाद अध्यक्ष द्वारा अतिशीघ्र समस्याएं पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है। इस पौके पर चंद्रशेखर प्रसाद, चंद्राकर जी, सनत, अनिल, राजू सारथी, केपी पांडे, शैलेश, सरजू, माथूर, राजेश, तुल्सी, श्रवण, मिलन, राम साहू, प्रेम मिश्रा, हिना, दीपा, दीपिका, संतोष, बीना, रानी, योगिता, अर्पणा, सबिता और प्रीति आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।