Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंद्रप्रस्थ फेस- 2 कालोनी की महिला मंडल ने सावन उत्सव मनाया

1 min read
  • पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए ‘आया सावन झूम के…’ कुछ इस अंदाज में ‘घर-घर हरियाली हो’ संकल्प के साथ कार्यक्रम आयोजित किया

रायपुर. इंद्रप्रस्थ फेस- 2 रायपुरा कॉलोनी की महिलाओं ने शनिवार को पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए ‘आया सावन झूम के…’ कुछ इस अंदाज में ‘घर-घर हरियाली हो’ संकल्प के साथ कार्यक्रम आयोजित किया.

हरे रंगों से सजी, सावन के गीतों पर थिरकतीं नजर आई. महिलाओं ने घरों से पकवान लेकर एक-दूसरे खिलाई और गेम भी खेली.

इस मौके पर अनिता, गरिमा, संतोषी, रानीपंडा, अनुपमा, राखी, अर्चना, सीमा, कालिंदरी, जूल्ली, दीपा और राजेश्वरी आदि महिलाएं मौजूद थीं.