Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

औद्योगिक विकास व समस्या के सामाधान पर चैंबर भवन में समस्या समाधान शिविर

indastriyal prablams

राउरकेला। आंचलिक उद्योग केंद्र, राउरकेला की ओर से चैंबर भवन परिसर में उद्योगों की समस्या  समाधान  शिविर का लगाया गया, जिसमें ओड़िशा के उद्योग निर्देशक प्रणव ज्योति नाथ, अतिरिक्ति उद्योग निर्देशक एसके होता, पानपोष उपजिलापाल विश्वजीत महांती ,आंचलिक उद्योग केंद्र महाप्रबंधक एसएक महांती  व चैंबर के अध्यक्ष शुभ पटनायक प्रमुख मंच में उपस्थित थे।

indastriyal prablams

इस अवसर पर उद्योग स्थापन व उद्योग क्षेत्र में दिखने वाले समस्याओं व इसके समाधान पर विचार विमर्श के साथ औद्योगिक विकास पर चर्चा हुई। उद्योगों को पानी की व्यवस्था का अनुमति के लिये विलंब हो रही है। इसलिये उद्योग क्षेत्र में सतह जल के लिये पूरी तरह से निशुल्क किये जाने से अधिकांश उद्योगों को इसका लाभ मिल पायेगा। इसके साथ ही जल शुल्क तथा बकाया कर को लेकर हुए समस्या को तुरंत समाधान किया जाये।इन कारखाना  कई वर्षो से बंद पडेÞ रहने के वाबजूद भी वेस्को की ओर से बिजली बिल अब भी दिया जाता है, जिसके चलते बिजली का बकाया कर भी बढ़ने लगा है। इस तरह का परिस्थिति में एक उद्योगी के लिए कारखाना का पुनरूत्थान के लिये बिजली बिल का बकाया राशि एक सिर दर्द का कारण बनने की बात उद्योग संस्था ने कही। इस कार्यक्रम में आंचलिक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इडको, जल संपदा, फेक्ट्री एंड बॉयलर, माइंस व आरएसपी आदि संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *