Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोदी सरकार के गलत फैसलों से महंगाई डायन खाये जात है – संजय नेताम

  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि क्या यही है अच्छे दिन

मैनपुर – पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल सहित रोजमर्रा की वस्तुएं बढ़ती कीमतों के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बिन्द्रानवागढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एंव जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मोदी सरकार के गलत फैसलों से महंगाई डायन खाये जात है। क्या यही है अच्चे दिन देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल, डीजल ,रसोई गैस, खाद तेल, की कीमत आसमान छु रही है। भाजपा मोदी सरकार के गलत नितियों से देश कोरोना संक्रमण की मार झेल रही है। अनेकों ने अपनों को खो दिया है, वही दुसरी ओर बेवजह देश की जनता को महंगाई की आग मे झोंक रखा है।

श्री नेताम ने आगे कहा कि मोदी सरकार की गलतनीतियों एवँ चंद पूंजीपतियों की फायदा पहुँचाने की नीयत के चलते आम व्यक्ति महंगाई की मार झेल रहा है। मोदी सरकार के बीते 7 साल के कार्यकाल के दौरान देश की जनता के ऊपर आफत आया है आम व्यक्ति की कमाई घट गई है और महंगाई दोगुनी हो गई है। मोदी सरकार ने सस्ते पेट्रोल डीजल में मुनाफाखोरी कर आम व्यक्ति के जेब से 20 लाख करोड़ रुपया जबरदस्ती निकाल लिया।यूपीए सरकार के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर में क्रूड ऑयल की जो कीमत थी और वर्तमान में क्रूड ऑयल की जो कीमत है उसमें काफी कमी आई है उसके बावजूद देश की जनता को पेट्रोल डीजल के मनमाने दाम चुकाने पड़ रहे हैं। पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि का खामियाजा किसानों को, ग्रहणीओं को, आम व्यक्ति को चुकाना पड़ रहा है। खाने के तेल से लेकर अरहर की दाल, उड़द की दाल, सरसों का तेल, फली का तेल, सभी कृषि यंत्र, उर्वरक की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है, आम व्यक्ति की थाली से दाल गायब हो गई है या तो दाल पतली हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *