Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में स्कूली छात्र छात्राओं को मैनपुर में दी गई जानकारी

  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयु संवाद व्याख्यान एंव कोविड – 19 में आयुर्वेद के मूलभूत सिध्दांत की भुमिका के बारे में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी भाठीगढ डाॅ मनीष कुमार पटेल द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राआें को जानकारी दिया गया। इस मौके पर प्राचार्य विजय कुमार साहू, शिक्षक प्रदीप सिन्हा, बीएस पोर्ते, तीजराम यादव, माधव जगत, अनुज कुटारे, सतीश दीवान, रामनाथ सोरी वह गोविंद फरस आदि उपस्थित थे। कक्षा 11 एंव 12 वीं के छात्र छात्राओ को आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में बताया गया।

इस कार्यक्रम में मास्क पहने , शोसल डिस्टेसिंग का पालन करनें टीका लगवाने , लक्षण आने पर जांच कराने की बात कही, साथ ही कोरोना से बचाव के आयुर्वेद के उपाय में धुप एंव कूपर का संगधित धुआ सर्दी जैसे लक्षण आने पर 04 तुलसी, 02 दालचीनी एंव अदरक 01 भाग मरिच लेकर आयुष काढा का निर्माण कर पीने की विधी एंव चव्यंनप्रयास हरीत की रसायन तथा हल्दी एंव अदरक डालकर गोल्डन मिल्क पीने की बात पर जोर दिया गया।

आयुष काढा औषधालय से प्रर्याप्त किया जा सकता है, यह जानकारी दी गई। अन्य बीमारियों के संबध में आयुर्वेद कारगार है। इनकी दवा अस्पताल में उपलब्ध है। आदि जानकारी डाॅ मनीष पटेल द्वारा दी गई। कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य ने छात्र छात्राआें को स्वास्थ्य संबधित बेहतर जानकारी देने के लिए डाॅ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *