थाना राजिम के ग्राम कौंदकेरा में 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को दी जानकारियां
- गरियाबंद पुलिस की उपलब्धि
- थाना राजिम के ग्राम कौंदकेरा में 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ी कला
पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार राज्य में 32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबडा , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी टी आर कंवर महोदय गरियाबंद के आदेशानुसार थाना राजिम में 32 वां सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन राजिम क्षेत्र के ग्राम कौंदकेरा के साप्ताहिक बाजार में किया गया, जिसमें ग्राम के सरपंच गणेश डहरिया, उप सरपंच, पंचगण, गांव के गणमान्य नागरिक, आसपास के गांवों से बाजार में आये लोगों तथा छात्र छात्राएं सम्मिलित हुये ।
जिन्हे सउनि देवेन्द्र वर्मा के द्वारा यातायात के नियमों के संबंध में नुक्कड नाटक, अंजारे रथ के माध्यम से चल चित्र दिखाकर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना के संबंध में वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाना, तीन सवारी मोटर सायकल न चलाना, नशे में वाहन नहीं चलाने, ओव्हर टेक करते समय सावधानी बरतना हमेशा सही दिशा में ही वाहन चलाना, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने मना करना, वाहन चलाते समय वाहन संबंधी दस्तावेज रखना, आदि के संबंध में यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई ।
उक्त कार्यक्रम में उप निरीक्षक रामेश्वरी बघेल, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर, आरक्षक अजित निर्मलकर, पूर्वेन्द्र कंवर, नीरज सोनी, मनीष साहू, जैल सिंह नागेशनगर सैनिक विक्की सोनी का विशेष योगदान रहा ।