Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यात्री बस से टकराया इनोवा कार, घायलों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने पहुंचाया अस्पताल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में बाजाघाटी केे पास की घटना

गरियाबंद-। मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग में आज मंगलवार शाम 06 बजे के आसपास इनोवा कार को यात्री बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे इनोवा कार के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गये और कार में सवार लोगों को मामूली चोट भी आई है।

गरियाबंद से अपने निजी निवास शोभा लौट रहे जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने घटना स्थल पर घायलों की तत्काल मदद किया और घायलों को मैनपुर अस्पताल ईलाज के लिए रवाना किया मिली जानकारी के अनुसार देवभोग के तरफ से इनोवा कार क्रमांक सी.जी 04 पी.पी 1623 में आरटीसी कम्पनी के कर्मचारी मैनपुर रायपुर की तरफ आ रहे थे। मैनपुर की तरफ से देवभोग की तरफ मां शारदा यात्री बस सी.जी 23 एच.1091 जा रहा था दोनों वाहन मैनपुर से महज 12 किलोमीटर दुर बाजाघाटी मोड़ नेशनल हाईवे में आमने सामने से टकरा गई जिससे इनोवा कार के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गये और कुछ लोगों को मामूली चोट आई है।