राउरकेला व आसपास में रेल सुरक्षा का निरीक्षण
निरीक्षण के पूर्व मालगोदाम रेलवे फाटक की सुरक्षा बढायी गयी
राउरकेला। रेल मंत्रालय के निर्देश पर देश के अन्य हिस्सों की तरह राउरकेला व आसपास के रेल क्षेत्र में सुरक्षा व संरक्षा को दुरुस्त रखने की कवायद तेज कर दी गयी है । सुरक्षा की जांच करने गुरुवार की सुबह रेलवे के उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम राउरकेला पहुंची और चार घंटे से अधिक समय तक टीम राउरकेला में रहा कर मालगोदाम फाटक से लेकर वाशिंग लाइन, रेलवे केबिन के बाहरी हिस्से लेकर स्टेशन में सुरक्षा की बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण रिपोर्ट रेलवे जीएम के साथ उससे उपर के अधिकारियो को सौंपी जायेगी, जिससे निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारी मुस्तैद थे, वहीं निरीक्षण के पूर्व मालगोदाम फाटक में व्याप्त अव्यवस्था को दूर कर इसे सुरक्षित बनाया गया। फाटक पर रेल पटरियों के फांक से लेकर फाटक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा अधिकारियों ने लिया। राउरेकला व आसपास के रेल सुरक्षा की निरीक्षण करने बिलासपुर से रेल अधिकारियों की उच्च अधिकारियों की टीम पहुंची, जिसमें चक्रधरपुर डिवीजन के अधीकारीगण , बिलासपुर के सेफ़्टी अफसर सुरक्षा काबारीकि से निरीक्षण किया। मालगोदाम फाटक, वाशिंग लाईन, रनिंग रूम, पाईप लाईन, इलेक्ट्रिक, रेल पटरी की टीम ने बारीकी से जांच की। कहीं किसी प्रकार की सुरक्षा की अनदेखी की गयी या नहीं इस पर टीम की नजर रही। जांच टीम में बिलासपुर के चीफ सेफ्टी अधिकारी जे एन डीगो, ऐ के, पाण्डेय, डी, एच, तौमर, नवीन राज आदि शामिल थे।